विजय हजारे ट्रॉफी में फजल विदर्भ के कप्तान

विजय हजारे ट्रॉफी में फजल विदर्भ के कप्तान

  •  
  • Publish Date - December 2, 2021 / 03:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

नागपुर, दो दिसंबर ( भाषा ) आक्रामक बल्लेबाज फैज फजल विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एक दिवसीय चैम्पियनशिप के लिये विदर्भ क्रिकेट टीम के कप्तान होंगे जबकि अक्षय वाडकर उपकप्तान होंगे ।

विदर्भ ग्रुप ए में है और उसे लीग मैच मुंबई में खेलने हैं ।उनके साथ ग्रुप में हिमाचल, आंध्र, ओडिशा, गुजरात और जम्मू कश्मीर की टीमें हैं । विदर्भ को आठ दिसंबर को हिमाचल से पहला मैच खेलना है।

वीसीए चयनकर्ताओं ने बल्लेबाज गणेश सतीश , सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे और सिद्धेश वाठ को 20 सदस्यीय टीम में चुना है । गेंदबाजी की अगुवाई तेज गेंदबाज दर्शन नलकांडे करेंगे जबकि युवा तेज गेंदबाज यश ठाकुर भी टीम में हैं ।

विदर्भ क्रिकेट संघ ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर टीक की घोषणा की ।

टीम :

फैज फजल ( कप्तान ), अक्षय वाडकर, अथर्व तायडे, गणेश सतीश, अपूर्व वानखेड़े, जितेश शर्मा, यश राठौड़, शुभम दुबे, सिद्धेश वाठ, आदित्य सरवटे, अक्षय वखारे, हर्ष दुबे, अक्षर कर्णेवार, ललित यादव, सिद्धेश नेराल, आदित्य ठाकरे, दर्शन नलकांडे, यश ठाकुर, आर संजय, गणेश भोसले ।

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर