एफसी गोवा ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेम्स डोनाचे से करार किया

एफसी गोवा ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेम्स डोनाचे से करार किया

एफसी गोवा ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेम्स डोनाचे से करार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: September 26, 2020 8:12 am IST

पणजी, 26 सितंबर (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एफसी गोवा ने ऑस्ट्रेलिया के डिफेंडर जेम्स डोनाचे को आगामी फुटबॉल सत्र के लिए एक साल के ‘लोन’ पर टीम से जोड़ा है।

यह 27 साल का खिलाड़ी तीन बार ए-लीग (ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष घरेलू लीग) खिताब का विजेता है। उसने दो बार ब्रिसबेन रोअर जबकि एक बार मेलबर्न विक्ट्री का प्रतिनिधित्व करते हुए यह खिताब जीता है। छह फुट पांच इंच लंबे कद के इस खिलाड़ी को एएफसी चैम्पियंस लीग में भी खेलने का अनुभव है।

डोनाचे ने कहा, ‘‘ मैं गोवा और भारत आने को लेकर रोमांचित हूं। यह मेरे लिए एक बड़ा अवसर और चुनौती होनी चाहिए। मैं ऐसे क्लब से जुड़ रहा हूं जो खिताब जीतने के लिए चुनौती पेश करती है। मैं एशिया के शीर्ष मंच एएफसी चैम्पियंस लीग में भी खेलूंगा।’’

 ⁠

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में