आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले औपचारिक उद्घाटन समारोह में फेडरर आकर्षण का केंद्र

आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले औपचारिक उद्घाटन समारोह में फेडरर आकर्षण का केंद्र

  •  
  • Publish Date - January 17, 2026 / 05:53 PM IST,
    Updated On - January 17, 2026 / 05:53 PM IST

मेलबर्न, 17 जनवरी (एपी) आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले औपचारिक उद्घाटन समारोह में रोजर फेडरर सभी के आकर्षण का केंद्र रहे ।

करीब 15000 की क्षमता वाला स्टेडियम खचाखच भरा था और आस्ट्रेलिया के महान टेनिस खिलाड़ी रॉड लावेर भी मौजूद थे जो अपने नाम पर बने मेलबर्न पार्क के सेंटर कोर्ट रॉड लावेर एरिना में बैठे थे ।

छह बार आस्ट्रेलियाई ओपन और 20 बार ग्रैंडस्लैम जीत चुके फेडरर ने नुमाइशी युगल मैच में पैट राफ्टर और लेटन हेविट के खिलाफ आंद्रे अगासी के साथ खेला । मैच देखने के लिये रिकॉर्ड 24 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नोवाक जोकोविच भी मौजूद थे ।

आस्ट्रेलियाई ओपन मुख्य दौर के एकल मुकाबले रविवार से शुरू होंगे ।

फेडरर 2021 के बाद पहली बार आस्ट्रेलिया आये है।

एपी मोना नमिता

नमिता