आस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलेंगे फेडरर, पर 2021 में वापसी की योजना

आस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलेंगे फेडरर, पर 2021 में वापसी की योजना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: December 28, 2020 3:17 am IST
आस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलेंगे फेडरर, पर 2021 में वापसी की योजना

मेलबर्न, 28 दिसंबर (एपी) रोजर फेडरर अपने दायें घुटने के दो आपरेशन के कारण वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियाई ओपन में भी नहीं खेल पाएंगे।

फेडरर के लंबे समय से एजेंट रहे टोनी गॉडसिक ने कहा कि 20 बार का ग्रैंडस्लैम चैंपियन आस्ट्रेलियाई ओपन के बाद एटीपी टूर में वापसी की योजना बना रहे हैं और वह उनके लिये 2021 का टेनिस कैलेंडर तैयार करने पर लगे हुए हैं।

गॉडसिक ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ‘‘रोजर ने 2021 आस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलने का फैसला किया है। उन्होंने हालांकि अपने घुटने और फिटनेस के मामले में पिछले दो महीनों में अच्छी प्रगति की है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अपनी टीम के साथ विचार विमर्श के बाद उन्होंने आस्ट्रेलियाई ओपन के बाद प्रतिस्पर्धी टेनिस में मजबूत वापसी के लिये यह फैसला किया।’’

आस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य ड्रा के मैच कोरोना वायरस महामारी के कारण तीन सप्ताह बाद से शुरू होंगे। यह टूर्नामेंट अब आठ फरवरी से मेलबर्न पार्क में खेला जाएगा।

फेडरर अब दुबई में अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने आस्ट्रेलियाई ओपन 2020 के बाद से कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है।

एपी पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)