फेरेरी केपुटी सिरी ए में पहली महिला रेफरी बनीं, अटलांटा शीर्ष पर

फेरेरी केपुटी सिरी ए में पहली महिला रेफरी बनीं, अटलांटा शीर्ष पर

  •  
  • Publish Date - October 3, 2022 / 01:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

मिलान, 3 अक्टूबर (एपी) अटलांटा रविवार को यहां फायोरेंटीना पर 1-0 की जीत के साथ इटली की लीग में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गया जबकि सासुओलो में मारिया सोल फेरेरी केपुटी सीरी ए फुटबॉल मैच में रेफरी की भूमिका निभाने वाली पहली महिला बनीं।

एडेमोला लुकमैन ने 59वें मिनट में लुई म्यूरियल के पास पर अटलांटा की ओर से विजयी गोल दागा।

अटलांटा और नेपोली के समान अंक हैं। नेपोली ने शनिवार को टोरिनो को 3-1 से हराया। इन दोनों ने गत चैंपियन एसी मिलान और लाजियो पर तीन अंक की बढ़त बना रखी है।

लाजियो ने रविवार को स्पेजिया को 4-0 से हराया।

फेरेरी केपुटी सीरी ए मैच में रेफरी की भूमिका निभाने वाली पहली महिला बनीं जब उन्होंने सालेर्निटाना पर ससुओलो की 5-0 की जीत के दौरान जिम्मेदारी संभाली।

यूवेंटस ने निचली लीग से शीर्ष लीग में आने वाले मोंजा के खिलाफ हार से उबरते हुए बोलोग्ना को 3-0 से हराया।

यूवेंटस की आठ लीग मैच में यह केवल तीसरी जीत है और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर चल रही है।

मोंजा ने निचले पायदान पर चल रहे सेंपडोरिया को 3-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की जबकि लीस ने क्रेमोनीज से 1-1 से ड्रॉ खेला।

भाषा सुधीर

सुधीर