स्टेन वावरिंका ने कहा, 2026 एटीपी टूर में उनका अंतिम वर्ष होगा

स्टेन वावरिंका ने कहा, 2026 एटीपी टूर में उनका अंतिम वर्ष होगा

  •  
  • Publish Date - December 20, 2025 / 11:13 AM IST,
    Updated On - December 20, 2025 / 11:13 AM IST

लुसाने, 20 दिसंबर (एपी) स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी और तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्टेन वावरिंका ने कहा है कि 2026 एटीपी टूर पर उनका आखिरी साल होगा।

वावरिंका 2002 में पेशेवर खिलाड़ी बने थे और उन्होंने 16 टूर एकल खिताब जीते हैं। उन्होंने 2014 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन (राफेल नडाल), 2015 में फ्रेंच ओपन (नोवाक जोकोविच) और 2016 में अमेरिकी ओपन (जोकोविच) के फाइनल में उस समय के नंबर एक रैंकिंग वाले खिलाड़ियों को हराया था।

वावरिंका ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘आखिरी प्रयास। हर पुस्तक का अंत जरूरी होता है। अब पेशेवर टेनिस खिलाड़ी के रूप में मेरे करियर का अंतिम अध्याय लिखने का समय आ गया है। 2026 टूर पर मेरा आखिरी साल होगा।’’

वावरिंका और रोजर फेडरर ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में युगल का स्वर्ण पदक जीता और 2014 में स्विट्जरलैंड को उसका एकमात्र डेविस कप जीतने में मदद की।

वह उन तीन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में नडाल, जोकोविच, फेडरर और एंडी मरे को हराया है।

एपी

पंत

पंत