अगले महीने क्लब विश्व कप में कनकशन स्थानापन्न खिलाड़ियों का ट्रायल करेगा फीफा

अगले महीने क्लब विश्व कप में कनकशन स्थानापन्न खिलाड़ियों का ट्रायल करेगा फीफा

  •  
  • Publish Date - January 8, 2021 / 01:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

ज्यूरिख, आठ जनवरी (एपी) अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संचालन संस्था (फीफा) अगले महीने होने वाले क्लब विश्व कप में टीमों को कनकशन (सिर में चोट लगने पर ) स्थानापन्न खिलाड़ियों के इस्तेमाल की अनुमति देगी।

खिलाड़ियों को सिर की चोटों से बचाने के प्रयास में यह फैसला लिया गया है। फीफा ने शुक्रवार को कहा कि कतर में होने वाला सात टीमों का टूर्नामेंट फुटबॉल में सुधरे हुए ‘कनकशन प्रोटोकॉल’ के अंतर्गत परीक्षण के लिये पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा।

जिन खिलाड़ियों पर सिर की चोट लगने का संदेह होगा, उन्हें क्लब विश्व कप मैचों से स्थायी रूप से बदल दिया जायेगा।

क्लब विश्व कप में छह महाद्वीप परिसंघों के खिताबधारी क्लब और मेजबान कतर का घरेलू चैम्पियन भाग लेगा।

एपी नमिता मोना

मोना