MP के शिवपुरी में बनेगी पहली महिला क्रिकेट अकादमी, सोमवार से शुरू होगा प्रतिभा खोज कार्यक्रम

मध्य प्रदेश की पहली महिला क्रिकेट अकादमी शिवपुरी जिले में स्थापित की जाएगी और इसके लिए खिलाड़ियों को चुनने के लिए प्रतिभा खोज कार्यक्रम सोमवार को शुरू होगा। First women's cricket academy to be set up at Shivpuri in MP

MP के शिवपुरी में बनेगी पहली महिला क्रिकेट अकादमी, सोमवार से शुरू होगा प्रतिभा खोज कार्यक्रम

mp cricket

Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: February 26, 2022 1:21 pm IST

भोपाल, 26 फरवरी । First women’s cricket academy: मध्य प्रदेश की पहली महिला क्रिकेट अकादमी शिवपुरी जिले में स्थापित की जाएगी और इसके लिए खिलाड़ियों को चुनने के लिए प्रतिभा खोज कार्यक्रम सोमवार को शुरू होगा। शिवपुरी, प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का विधानसभा क्षेत्र है।

प्रदेश के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ यह राज्य में 11वीं खेल अकादमी होगी। मध्य प्रदेश में एथलेटिक्स, निशानेबाजी, घुड़सवारी, वाटर स्पोर्ट्स, मार्शल आर्ट, पुरुष हॉकी, महिला हॉकी, बैडमिंटन, तीरंदाजी और पुरुष क्रिकेट अकादमी पहले से ही चल रही हैं।’’

read more: सृष्टि को लगा 16 करोड़ का जोलजेस्मा इंजेक्शन, गंभीर बीमारी से ग्रसित है 24 महीने की बच्ची, SECL की मदद से हुआ संभव

 ⁠

First women’s cricket academy: उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिला क्रिकेट अकादमी के लिए प्रतिभा खोज कार्यक्रम 28 फरवरी से शुरू होगा। यह 14 से 21 वर्ष के आयु वर्ग के लिए खुला रहेगा।

प्रदेश सरकार के एक बयान के अनुसार अकादमी के लिए पहला प्रतिभा खोज अभियान 28 फरवरी और एक मार्च को इंदौर में होगा। इसमें इंदौर और उज्जैन संभाग के सभी जिलों की खिलाड़ी भाग ले सकती हैं। इसी तरह प्रदेश की राजधानी भोपाल में भोपाल, नर्मदापुरम और सागर संभाग के जिलों के लिए दो व तीन मार्च को प्रतिभा खोज अभियान चलाया जाएगा। जबलपुर संभाग के जिलों के लिए चार और पांच मार्च को जबकि ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों के लिए सात और आठ मार्च को शिवपुरी में अभियान चलाया जाएगा।

read more: ‘पति सीमा पर तैनात और आप दूसरे आदमी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहीं’, HC ने महिला को लगाई फटकार

बयान में कहा गया है कि मप्र में खेल विभाग द्वारा सभी अकादमियों में चयनित खिलाड़ियों को शिक्षा, आवास, भोजन, प्रशिक्षण मुफ्त प्रदान किया जाता है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com