फिटनेस शायद साथ ना दे लेकिन उनका दिमाग एकदम चुस्त है : धोनी के बारे में बोले उथप्पा

फिटनेस शायद साथ ना दे लेकिन उनका दिमाग एकदम चुस्त है : धोनी के बारे में बोले उथप्पा

फिटनेस शायद साथ ना दे लेकिन उनका दिमाग एकदम चुस्त है : धोनी के बारे में बोले उथप्पा
Modified Date: April 20, 2024 / 01:42 pm IST
Published Date: April 20, 2024 1:42 pm IST

लखनऊ, 20 अप्रैल ( भाषा ) महेंद्र सिंह धोनी के लंबे कैरियर से मंत्रमुग्ध भारत के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के इस महान क्रिकेटर का दिमाग अभी भी उतना ही चुस्त है और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उनके लंबे सफर पर विराम सिर्फ फिटनेस की वजह से लग सकता है ।

धोनी ने इस आईपीएल सत्र में जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के लिये कई मैचों में ताबड़तोड़ रन बनाये हैं ।

उथप्पा ने जियो सिनेमा से कहा ,‘‘ सिर्फ एक ही चीज उन्हें रोक सकती है , स्वास्थ्य । फिटनेस की वजह से ही शायद वे आगे नहीं खेलें । खेल के लिये उनका जुनून काफी गहरा है और वह खेलते रहना चाहते हैं । अगर कुछ उन्हें रोक सकता है तो वह उनका अपना शरीर है ।’’

 ⁠

धोनी की आक्रामक पारियों के बारे में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा ,‘‘ दर्शकों का शोर और तेज होता जा रहा है । एम एस धोनी की मैदान पर मौजूदगी का यह जलवा है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हर पारी में वह और बेहतर खेल रहे हैं । उनका प्रभाव ऐसा है कि वह मैदान पर उतरते ही गेंदबाजों पर दबाव बनाते हैं ।’’

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में