ब्राजील के पूर्व दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी जिको ने इबाराकी प्रांत में ओलंपिक मशाल रिले में भाग लिया | Former Brazilian veteran footballer Zico attends Olympic torch relay in Ibaraki province

ब्राजील के पूर्व दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी जिको ने इबाराकी प्रांत में ओलंपिक मशाल रिले में भाग लिया

ब्राजील के पूर्व दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी जिको ने इबाराकी प्रांत में ओलंपिक मशाल रिले में भाग लिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : July 4, 2021/3:44 pm IST

काशिमा (जापान), चार जुलाई (एपी) तोक्यो 2020 ओलंपिक मशाल रिले रविवार को जापान के इबाराकी प्रान्त में पहुंची जहां ब्राजील के पूर्व दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी जिको, काशिमा शहर में सबसे आखिरी में मशाल लेकर दौड़े।

मध्यपंक्ति में खेलने वाले इस आक्रामक फुटबॉलर ने तीन विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया।

वह खिलाड़ी के तौर पर स्थानीय फुटबॉल क्लब काशिमा एंटलर्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह 2002 में जापान की राष्ट्रीय टीम के कोच बने और उनके मार्गदर्शन में फुटबॉल टीम ने 2006 में जर्मनी में विश्व कप में भाग लिया।

तोक्यो ओलंपिक की मशाल रिले को 121 दिनों तक देश के 47 प्रांतों में घूमने के बाद 23 जुलाई को उद्घाटन समारोह में पहुंचना है।

एपी आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)