पूर्व चैम्पियन स्वितोलिना दुबई चैम्पियनशिप के पहले दौर में जीती |

पूर्व चैम्पियन स्वितोलिना दुबई चैम्पियनशिप के पहले दौर में जीती

पूर्व चैम्पियन स्वितोलिना दुबई चैम्पियनशिप के पहले दौर में जीती

Edited By :  
Modified Date: February 17, 2025 / 12:27 PM IST
,
Published Date: February 17, 2025 12:27 pm IST

दुबई, 17 फरवरी (भाषा)दो बार की पूर्व चैम्पियन एलिना स्वितोलिना ने पिछली उपविजेता रूस की अन्ना कालिंस्काया को दुबई चैम्पियनशिप के पहले दौर में 6 . 1, 6 . 2 से हरा दिया ।

पिछले साल कालिंस्काया क्वालीफाइंग दौर के जरिये पहुंची थी और लगातार तीन शीर्ष 10 में शामिल खिलाड़ियों को हराया था जिसमें नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक शामिल है।

इस बार हालांकि वह यूक्रेन की स्वितोलिना के सामने टिक नहीं सकी । अब स्वितोलिना का सामना रेबेगा स्रामकोवा या क्लारा टाउन से होगा ।

पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन एम्मा राडूकानू ने मारिया सक्कारी को 6 . 4, 6 . 2 से मात दी । अब वह 14वीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना मुचोवा से खेलेगी ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers