चेन्नईयिन एफसी के पूर्व अंडर-18 खिलाड़ी की केरल में सड़क दुर्घटना में मौत
चेन्नईयिन एफसी के पूर्व अंडर-18 खिलाड़ी की केरल में सड़क दुर्घटना में मौत
चेन्नई, 21 फरवरी (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसए) टीम चेन्नईयिन एफसी के पूर्व अंडर-18 खिलाड़ी एलोसियस क्लेमेंट की केरल में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। क्लब ने रविवार को यह घोषणा की।
परिवार से जुड़े सूत्रों ने कहा कि शनिवार को केरल के अवानाकुझी में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में 18 साल के एलोसियस की मौत हो गई।
चेन्नईयिन एफसी ने ट्वीट किया, ‘‘अपने पूर्व अंडर-18 खिलाड़ी एलोसियस क्लेमेंट के असमय निधन से हम काफी दुखी हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। चेन्नईयिन एफसी में शामिल हम सभी लोग एलोसियस के परिवार, मित्रों के प्रति शोक जाहिर करते हैं और उम्मीद करते हैं कि इस मुश्किल समय में उन्हें मजबूती मिलेगी।’’
केरल के पुलुविला के मछुआरे परिवार से संबंध रखने वाले क्लेमेंट पिछले दो साल चेन्नईयिन एफसी से अंडर-18 खिलाड़ी के रूप में जुड़े थे।
पिछले साल कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकाडाउन के बाद यह फुटबॉलर चेन्नई से केरल पहुंचा था।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता

Facebook



