भारत के पूर्व गोलकीपर चौबे ने एआईएफएफ के चुनाव कराने के लिये उच्चतम न्यायालय में याचिका डाली

भारत के पूर्व गोलकीपर चौबे ने एआईएफएफ के चुनाव कराने के लिये उच्चतम न्यायालय में याचिका डाली

भारत के पूर्व गोलकीपर चौबे ने एआईएफएफ के चुनाव कराने के लिये उच्चतम न्यायालय में याचिका डाली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: December 16, 2020 3:04 pm IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर ( भाषा ) भारत के पूर्व गोलकीपर कल्याण चौबे ने बुधवार को कहा कि उन्होंने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करके अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को यथाशीघ्र चुनाव कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया है ।

एआईएफएफ ने उच्चतम न्यायालय में पिछले महीने याचिका डालर मौजूदा कार्यकारी समिति को ही जारी रखने का अनुरोध किया था। महासंघ ने कहा था कि न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों ने अभी चुनाव कराने के लिये नया संविधान नहीं बनाया है ।

मौजूदा कार्यकारी समिति का चार साल का कार्यकाल अगले सप्ताह खत्म हो रहा है । आम परिस्थितियों में चुनाव 21 दिसंबर को सालाना आम सभा की बैठक में होने थे । खेल संहिता के तहत प्रफुल्ल पटेल अब अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ सकते जो 2012 से इस पर पर है ।

 ⁠

चौबे ने कहा ,‘‘ मैने उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की है ।पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होने के नाते मैने अपील की है कि मौजूदा कार्यकारी समिति का कार्यकाल नहीं बढाते हुए यथाशीघ्र चुनाव कराये जायें ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने यह भी अनुरोध किया है कि चुनाव लड़ने की पात्रता की प्रक्रिया में सुधार करके खिलाड़ियों को भी चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाये ।’’

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में