मेलबर्न, 29 जनवरी (भाषा) लंदन ओलंपिक 2012 में भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कोच रहे आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल नोब्स का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया ।
वह 72 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी आस्ट्रेलिया की पूर्व महिला अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ली केप्स और बेटी कैटलीन है जो आस्ट्रेलिया के लिये खेलती है ।
हॉकी आस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा ,‘‘ हॉकी आस्ट्रेलिया माइकल के परिवार, दोस्तों, पूर्व साथी खिलाड़ियों और उन सभी के प्रति संवेदना व्यक्त करता है जिनकी जिंदगी और कैरियर को हॉकी में नोब्स के योगदान ने गढा । वह खेल के सच्चे सेवक और महान पेशेवर कूकाबूरा के रूप में याद रखे जायेंगे ।’’
आस्ट्रेलियाई टीम के लिये डिफेंडर के तौर पर खेलने वाले नोब्स ने 1979 से 1985 के बीच में 76 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले । वह मुंबई (बांबे) में हुए 1981 . 82 विश्व कप और लॉस एंजिलिस ओलंपिक 1984 में खेले थे ।
भारतीय पुरूष टीम के 2008 बीजिंग ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद वह 2011 में भारतीय पुरूष टीम के कोच बने । लंदन ओलंपिक में भारतीय टीम आखिरी स्थान पर रही जिसके बाद नोब्स की छुट्टी हो गई । वह जापान टीम के भी कोच रहे थे ।
भाषा मोना आनन्द
आनन्द