Road Accident News Today: दर्दनाक हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत, पल भर में छीन गई कई परिवारों की खुशियां, लाशें देखकर दंग रह गई पुलिस

Ads

Road Accident News Today: दर्दनाक हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत, पल भर में छीन गई कई परिवारों की खुशियां, लाशें देखकर दंग रह गई पुलिस

  •  
  • Publish Date - January 29, 2026 / 06:57 PM IST,
    Updated On - January 29, 2026 / 06:57 PM IST

Road Accident News Today/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • क्वाजुलु नताल में बड़ा हादसा
  • 11 लोगों की मौत
  • इससे पहले 14 स्कूली बच्चों की मौत हुई थी

जोहानिसबर्ग: South Africa Road Accident दक्षिण अफ्रीका के पूर्वी क्वाजुलु नताल प्रांत में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जिसमें एक स्कूली छात्र भी शामिल है। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। इस हादसे ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुसि ने सड़क पर इतने लोगों की लाशें देखकर दंग रह गई।

Road Accident News Today स्थानीय सरकारी अधिकारियों और आपात सेवा के कर्मियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना दक्षिण अफ्रीका में एक अन्य घटना में एक मिनीबस टैक्सी और एक ट्रक की हुई सीधी भिड़ंत में 14 स्कूली बच्चों के मारे जाने के ठीक एक सप्ताह बाद हुई है। प्रांतीय परिवहन विभाग के अधिकारी सिबोनीसो डुमा ने बताया कि बृहस्पतिवार को यह दुर्घटना पूर्वी क्वाजुलु-नताल प्रांत में हुई। उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसे में एक स्कूली छात्र सहित 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

एक हफ्ते पहले भी हुआ था बड़ा हादसा

यह दुर्घटना ऐसे समय पर हुई है, जब देश अभी पिछले सप्ताह हुए एक अन्य भीषण सड़क हादसे से उबर भी नहीं पाया था। एक सप्ताह पहले ही इसी तरह की टक्कर में 14 स्कूली बच्चों की जान चली गई थी। लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं ने दक्षिण अफ्रीका में सड़क सुरक्षा और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इन्हें भी पढ़े:-

हादसा कहां हुआ?

यह हादसा दक्षिण अफ्रीका के पूर्वी क्वाजुलु नताल प्रांत में हुआ।

कितने लोगों की मौत हुई?

हादसे में कुल 11 लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक स्कूली छात्र भी शामिल है।

क्या हाल ही में कोई और बड़ा हादसा हुआ था?

हां, एक सप्ताह पहले मिनीबस टैक्सी और ट्रक की भिड़ंत में 14 स्कूली बच्चों की मौत हुई थी।