Cricketer Dilip Doshi Passed Away: पूर्व दिग्गज भारतीय स्पिनर का हुआ निधन, सचिन तेंदुलकर समेत बड़ी हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि, खेल जगत में दौड़ी शोक की लहर

Cricketer Dilip Doshi Passed Away: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर दिलीप जोशी का निधन हो गया। दिलीप जोशी ने 77 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली।

Cricketer Dilip Doshi Passed Away/ Image Credit: @sachin_rt X Handle

Modified Date: June 24, 2025 / 02:59 PM IST
Published Date: June 24, 2025 2:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर दिलीप जोशी का निधन हो गया।
  • दिलीप जोशी ने 77 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली।
  • दिली जोशी के निधन के बाद खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

नई दिल्ली: Cricketer Dilip Doshi Passed Away: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर दिलीप जोशी का निधन हो गया। दिलीप जोशी ने सोमवार को 77 वर्ष की उम्र में लंदन में अंतिम सांस ली। दिलीप जोशी के निधन पर सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, अनिल कुंबले समेत खेल जगत के दिग्गज लोगों ने शोक जताया है। दिलीप जोशी के निधन के बाद सचिन तेंदुलकर ने उनसे अपनी पहली मुलाक़ात को याद किया। इतना ही नहीं सचिन ने एक बहुत ही भावुक पोस्ट भी लिखा।

यह भी पढ़ें: DA hike latest updates and news: इस बार की छमाही में महंगाई भत्ते में होगा बड़ा इजाफा!.. 4% DA की बढ़ोतरी पर जुलाई में सरकार लेगी फैसला!.. पढ़ें ये जरूरी खबर

सचिन तेंदुलकर ने लिखा भावुक पोस्ट

Cricketer Dilip Doshi Passed Away: सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, ‘मैं पहली बार दिलीप भाई से 1990 में ब्रिटेन में मिला था और उन्होंने उस टूर में मुझे नेट में गेंदबाजी की। वह मुझे बहुत पसंद करते थे और मैं भी उनका बहुत सम्मान करता था। दिलीप भाई गर्मजोशी वाले शख्स थे, वह बहुत याद आएंगे। मैं उनके साथ क्रिकेट से जुड़ी बातचीत को मिस करूंगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। ओम शांति।’

रवि शास्त्री ने दी श्रद्धांजलि

Cricketer Dilip Doshi Passed Away:  भारतीय टीम के महान स्पिनर और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने दिलीप जोशी के निधन पर लिखा कि, ‘दिलीप भाई के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। ईश्वर उनके परिवार और दोस्तों को इस क्षति को सहने की शक्ति दें।’

अनिल कुंबले में अर्पित की श्रद्धांजलि

Cricketer Dilip Doshi Passed Away: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने दिलीप जोशी के निधन पर कहा कि, ‘दिलीप दोषी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। हमेश निष्कलंक, दिल से सज्जन और शानदार गेंदबाज। परिवार के लिए सांत्वना। उनकी आत्मा को शांति मिले।’

यह भी पढ़ें: Password Leak: सावधान! करोड़ों लोगों के पासवर्ड और ईमेल आईडी लीक, गूगल, फेसबुक, एप्पल में हड़कंप, इस ट्रिक से जानिए आप शामिल हैं या नहीं… 

कैसा था दिलीप जोशी का क्रिकेट करियर

Cricketer Dilip Doshi Passed Away: आपको बता दें कि, दिलीप दोशी बाएं हाथ के स्पिनर थे। दिलीप जोशी ने भारत के लिए खेले गए 33 टेस्ट मैचों में कुल 114 विकेट हासिल किए जिनमें 5 फाइफर भी शामिल थे। इतना ही नहीं दिलीप जोशी ने भारत के लिए 15 वनडे इंटरनेशनल भी खेले। वनडे में उनके नाम 22 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने 32 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन अपने छोटे से करियर में उन्होंने अमिट छाप छोड़ी।

दिलीप जोशी काउंटी क्रिकेट का एक बड़ा नाम था। जोशी ने एक दशक से ज्यादा वक्त तक नॉटिंघमशर और वार्विकशर की ओर से काउंटी क्रिकेट खेला। भारत में वह बंगाल और सौराष्ठ्र की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेला। प्रथम श्रेणी में उनके नाम 898 विकेट दर्ज हैं।

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than two and a half years have passed since I started working here. My experience here has been very good.