पाकिस्तान की पूर्व कप्तान निदा ने मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के कारण राष्ट्रीय चयन से नाम वापस लिया

पाकिस्तान की पूर्व कप्तान निदा ने मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के कारण राष्ट्रीय चयन से नाम वापस लिया

Edited By :  
Modified Date: April 25, 2025 / 05:06 PM IST
,
Published Date: April 25, 2025 5:06 pm IST

कराची, 25 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान की महिला टीम की अनुभवी खिलाड़ी निदा डार ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण राष्ट्रीय चयन से नाम वापस ले लिया।

पाकिस्तान क्रिकेट में अपनी तरह की इस पहली घटना में राष्ट्रीय महिला टीम की पूर्व कप्तान 39 वर्षीय निदा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया है।

निदा ने लिखा, ‘‘पिछले कुछ महीनों में मेरे आसपास व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से बहुत कुछ हुआ है, जिसने मेरे मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाला है। मैंने ऐसे में खुद पर ध्यान देने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। मैं सभी से इस दौरान मेरी निजता का सम्मान करने की अनुरोध करती हूं।’’

हरफनमौला निदा पाकिस्तान महिला क्रिकेट में सबसे पहचाने जाने वाले चेहरों में से एक है। निदा ने कहा कि उन्होंने अपनी स्थिति के बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को बता दिया है।

निदा ने पाकिस्तान के लिए 270 अंतरराष्ट्रीय (वनडे और टी20) मैच खेले है। उन्हें हाल ही में लाहौर में आयोजित आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर के लिए टीम के चयन के लिए खुद को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था।

निदा ने फिटनेस टेस्ट के लिए उपस्थिति दर्ज कराई। उन्हें इसके बाद अभ्यास शिविर से जुड़ने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।

 उन्होंने कहा कि उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन दोनों में हाल की घटनाओं ने उनके मानसिक स्वास्थ्य को काफी प्रभावित किया है।

वह हाल ही में महिला राष्ट्रीय टी20 कप में भी नहीं खेली थीं। निदा ने पाकिस्तान के लिए अपना पिछला मैच अक्टूबर 2024 में दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)