रियाल मैड्रिड के पूर्व कोच एंजेल गार्सिया एससी ईस्ट बंगाल के सहायक कोच बने

रियाल मैड्रिड के पूर्व कोच एंजेल गार्सिया एससी ईस्ट बंगाल के सहायक कोच बने

रियाल मैड्रिड के पूर्व कोच एंजेल गार्सिया एससी ईस्ट बंगाल के सहायक कोच बने
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: September 24, 2021 5:26 pm IST

कोलकाता, 24 सितंबर (भाषा) रियाल मैड्रिड के पूर्व कोच एंजेल पुएब्ला गार्सिया को एससी ईस्ट बंगाल के मुख्य कोच मैनुअल ‘मानोलो’ डायज का सहायक नियुक्त किया गया है। क्लब ने शुक्रवार को यह घोषणा की।

गार्सिया ‘स्ट्रेंथ एवं फिटनेस’ कोच की जिम्मेदारी भी निभायेंगे।

करीब दो दशक के कोचिंग अनुभव के दौरान गार्सिया रियाल मैड्रिड में विसेन्टे डेल बोस्क और राफा बेनिटेज के साथ ‘फुटबॉल कंडिशनिंग’ और सहायक कोच के तौर पर काम कर चुके हैं।

 ⁠

यूएफा प्रो लाइसेंसधारी गार्सिया के पास खेल विज्ञान, फिटनेस और ‘कंडिशनिंग’ की डिग्री भी हैं।

वह डेविड विला और डेविड सिल्वा जैसे खिलाड़ियों के साथ भी काम कर चुके हैं।

गार्सिया ने कहा, ‘‘मैं एससी ईस्ट बंगाल जैसे बड़े क्लब का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। मैं कुछ बेहतरीन फुटबॉल क्लबों के साथ काम कर चुका हूं जिसमें मैं कुछ सर्वश्रेष्ठ कोचों के साथ था। मैं जानता हूं कि जीत हासिल करने की मानसिकता के लिये क्या करना होता है और मैं यहां वही करने की कोशिश करूंगा। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में