पूर्व टेस्ट अंपायर माधवराव गोठोस्कर सम्मानित

पूर्व टेस्ट अंपायर माधवराव गोठोस्कर सम्मानित

पूर्व टेस्ट अंपायर माधवराव गोठोस्कर सम्मानित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: June 17, 2021 7:29 am IST

पुणे, 17 जून ( भाषा ) पूर्व टेस्ट अंपायर माधवराव गोठोस्कर को खेल में उनकी सेवाओं के लिये क्रिकेटर्स फाउंडेशन ने यहां सम्मानित किया ।

92 वर्ष के गोठोस्कर को 75000 रूपये का चेक , एक शॉल और प्रशस्ति पत्र दिया गया । क्रिकेटर्स फाउंडेशन ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी ।

गोठोस्कर ने 1973 से 1983 के बीच 14 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की जिसमें दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला गया वह टेस्ट शामिल है जब सुनील गावस्कर ने रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला 29वां शतक जड़ा था ।

 ⁠

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में