Heath Streak Passed Away: एशिया कप 2023 के बीच दुखद खबर, नहीं रहे इस टीम के पूर्व कप्तान, महज इतनी से उम्र में ली अंतिम सांस
एशिया कप 2023 के बीच दुखद खबर, नहीं रहे इस टीम के पूर्व कप्तान, महज इतनी से उम्र में ली अंतिम सांस! Heath Streak Passed Away
Heath Streak Passed Away
नई दिल्ली। Heath Streak Passed Away एशिया कप 2023 के बीच एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअरल, जिम्बाब्वे की टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का निधन हो गया। 49 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा है। कैंसर की बीमारी से लंबे समय से जूझ रहे हीथ स्ट्रीक ने 3 सितंबर को अंतिम सांस ली।
Heath Streak Passed Away इस बात की जानकारी उनकी पत्नी पत्नी नडीन स्ट्रीक ने सोशल मीडिया पर शेयर करके दी है। आपको बता दें कि इससे पहले 23 अगस्त को भी उनके निधन की खबर सामने आई थी, लेकिन उस समय वह अफवाह साबित हुई थी।
जिम्बाब्वे के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और परिवार के प्रवक्ता जॉन रेनी ने स्पोर्टस्टार से हीथ स्ट्रीक के निधन की पुष्टी की और कहा, ‘उनका सुबह तड़के माटाबेलेलैंड स्थित उनके खेत में निधन हो गया। वह अपने परिवार और प्रियजनों से घिरा हुआ था. कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद उनकी शांतिपूर्वक मृत्यु हो गई।’
बता दें कि स्ट्रीक लंबे समय से लीवर कैंसर से जूझ रहे थे, स्ट्रीक ने टेस्ट क्रिकेट में 216 विकेट लिए तथा बल्लेबाजी में 1990 रन बनाए जिसने एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 189 वनडे में 239 विकेट हासिल किए तथा 13 अर्धशतकों की मदद से 2943 रन बनाए। वह टेस्ट और वनडे में जिंबाब्वे की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। स्ट्रीक ने 68 वनडे में कप्तानी की जिनमें से जिंबाब्वे ने 18 मैचों में जीत दर्ज की जबकि 47 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। तीन मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला।

Facebook



