पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप के पहले दिन चार खिलाड़ियों को संयुक्त बढ़त

पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप के पहले दिन चार खिलाड़ियों को संयुक्त बढ़त

पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप के पहले दिन चार खिलाड़ियों को संयुक्त बढ़त
Modified Date: April 12, 2023 / 08:49 pm IST
Published Date: April 12, 2023 8:49 pm IST

चंडीगढ़, 12 अप्रैल (भाषा) अमेरिका के वरूण चोपड़ा, गुरुग्राम के टैपी घई, मैसुरू के यशास चंद्रा और कोलकाता के मोहम्मद संजू ने बुधवार को यहां पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप के पहले दिन चार अंडर 68 के स्कोर के साथ संयुक्त बढ़त हासिल की।

शीर्ष पर चल रहे चार खिलाड़ियों से एक शॉट पीछे सात गोल्फर संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर चल रहे हैं। इनमें आठवें होल में होल इन वन करने वाले सचिन बसोया, हरेंद्र गुप्ता, गत चैंपियन युवराज सिंह संधू और अक्षय शर्मा शामिल हैं।

इनके अलावा मारी मुथु, हर्ष गंगवार और दिव्यांशु बजाज भी संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर चल रहे हैं।

 ⁠

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में