क्रिकेटर उमेश यादव से 44 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला….
क्रिकेटर उमेश यादव से 44 लाख रुपये की ठगी : Fraud of Rs 44 lakh from cricketer Umesh Yadav, police registered a case....
नई दिल्ली । umesh yadav se 44 lakh ka dhokha dhadi भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव से उनके दोस्त और उनके पूर्व मैनेजर ने कथित रूप से 44 लाख रुपये की ठगी की जो महाराष्ट्र के नागपुर में उनके नाम पर एक प्लॉट खरीदने के नाम की गई है । एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नागपुर निवासी उमेश यादव की शिकायत पर शैलेश ठाकरे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
umesh yadav se 44 lakh ka dhokha dhadi ठाकरे (37) कोराडी का निवासी है और उमेश यादव का दोस्त है। अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि उमेश यादव को भारतीय टीम में चुने जाने के बाद उन्होंने अपने दोस्त ठाकरे को 15 जुलाई 2014 को अपना मैनेजर नियुक्त किया क्योंकि उस समय वह बेरोजगार था।
यह भी पढ़े ; ‘Avatar-2’ के डायरेक्टर एसएस राजमौली के साथ फिल्म बना सकते हैं…

Facebook



