Free Entry in Hockey Asia Cup: एशिया कप में दर्शकों को निशुल्क प्रवेश, प्रक्रिया पूरी करने पर मिलेगा वर्चुअल टिकट
Free entry in Hockey Asia Cup: भारत को पूल ए में जापान, चीन और कजाखस्तान के साथ रखा गया है । भारत को 29 अगस्त को चीन से , 31 को जापान और एक सितंबर को कजाखस्तान से खेलना है ।
Free entry in Hockey Asia Cup, image source: Sports Digest
- 29 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप
- दर्शकों को मिलेगा मुफ्त प्रवेश
- भारत पूल ए में जापान, चीन और कजाखस्तान के साथ
राजगीर: Free entry in Hockey Asia Cup, हॉकी इंडिया ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि 29 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में दर्शकों को मुफ्त प्रवेश मिलेगा । हॉकी इंडिया ने एक बयान में कहा ,‘‘ प्रशंसक डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू टिकट जिनी डॉट इन या हॉकी इंडिया ऐप के जरिये मुफ्त टिकट पा सकते हैं । उन्हें प्रक्रिया पूरी करने पर वर्चुअल टिकट मिलेगा ।
हीरो पुरूष एशिया कप में आठ टीमें
हीरो पुरूष एशिया कप में आठ टीमें भारत, जापान, चीन, कजाखस्तान, मलेशिया, कोरिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपै भाग लेंगे । यह 2026 में नीदरलैंड और बेल्जियम में होने वाले विश्व कप का क्वालीफायर टूर्नामेंट भी है ।
भारत को पूल ए में जापान, चीन और कजाखस्तान के साथ रखा गया है । भारत को 29 अगस्त को चीन से , 31 को जापान और एक सितंबर को कजाखस्तान से खेलना है ।
read more: कानपुर में आईआईटी-के का सॉफ्टवेयर डेवलपर अपने घर में फंदे से लटका मिला

Facebook



