CM Sai Japan Visit: सीएम साय ने कहा पीएम मोदी के दौरे से मजबूत होगी भारत-जापान की दोस्ती, छत्तीसगढ़ को भी होगा बड़ा फायदा

CM Sai Japan Visit: प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से खास तौर पर छत्तीसगढ़ को भी बड़ा फायदा होने वाला है। सीएम ने कहा कि यहां कई महत्वपूर्ण बैठकों के साथ 3 एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए गए हैं।

CM Sai Japan Visit: सीएम साय ने कहा पीएम मोदी के दौरे से मजबूत होगी भारत-जापान की दोस्ती, छत्तीसगढ़ को भी होगा बड़ा फायदा

CM Sai Japan Visit, image source: IANS

Modified Date: August 26, 2025 / 11:10 am IST
Published Date: August 26, 2025 11:07 am IST
HIGHLIGHTS
  • स्किल डेवेलपमेंट के नए अवसर खुलने की संभावना
  • जापान दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
  • ओसाका में वर्ल्ड एक्सपो 2025 का आयोजन

ओसाका (जापान) : CM Sai Japan Visit, भारत और जापान की वर्षों पुरानी मित्रता को और मजबूत करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री बहुत जल्द जापान आने वाले हैं। उनके दौरे से दोनों देशों के बीच निवेश, तकनीकी सहयोग और स्किल डेवेलपमेंट के नए अवसर खुलने की संभावना है। इसके साथ ही भारत और जापान की मित्रता में और प्रबलता आएगी। यह बात जापान दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कही है।

छत्तीसगढ़ के युवाओं को जापानी भाषा और कौशल प्रशिक्षण

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से खास तौर पर छत्तीसगढ़ को भी बड़ा फायदा होने वाला है। सीएम ने कहा कि यहां कई महत्वपूर्ण बैठकों के साथ 3 एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए गए हैं। इसके जरिए छत्तीसगढ़ के युवाओं को जापानी भाषा और कौशल प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस पहल होगी।

ओसाका में वर्ल्ड एक्सपो 2025 का आयोजन

CM Sai Japan Visit, सीएम साय ने कहा कि वर्तमान में ओसाका में वर्ल्ड एक्सपो 2025 का आयोजन हो रहा है, जिसमें भारत का भी पैवेलियन स्थापित है। इस एक्सपो में हर हफ्ते भारत के अलग-अलग राज्यों के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में कल से छत्तीसगढ़ का भी सप्ताह शुरू हुआ है, जिसका शुभारंभ किया गया है। सीएम ने कहा ​कि हम इसी एक्सपो को एक्स्प्लोर करने के लिए के लिए जापान दौरे पर आए हैं।

 ⁠

जापान दौरे पर मौजूद सीएम साय ने बताया कि यह दौरा छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारत के लिए तकनीक, निवेश और रोजगार के क्षेत्र में नए अवसर लेकर आएगा।

read more: Public Holiday: सितंबर-अक्टूबर में इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर, देखें छुट्टियों की लिस्ट 

read more: Saurabh Bhardwaj ED Raid: पूर्व मंत्री के घर ईडी की रेड, सौरभ भारद्वाज के 13 ठिकानों पर एक साथ छापेमार कार्रवाई 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com