गार्डनर, वेयरहैम के प्रदर्शन से गुजरात जाइंट्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर एलिमिनेटर में जगह बनाई

गार्डनर, वेयरहैम के प्रदर्शन से गुजरात जाइंट्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर एलिमिनेटर में जगह बनाई

गार्डनर, वेयरहैम के प्रदर्शन से गुजरात जाइंट्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर एलिमिनेटर में जगह बनाई
Modified Date: January 30, 2026 / 11:11 pm IST
Published Date: January 30, 2026 11:11 pm IST

वडोदरा, 30 जनवरी (भाषा) कप्तान एशले गार्डनर और जॉर्जिया वेयरहैम के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर गुजरात जाइंट्स ने हरमनप्रीत कौर की 82 रन की आक्रामक पारी को बेनूर करते हुए गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 11 रन से हराकर महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर में प्रवेश कर लिया ।

गार्डनर ने 28 गेंद में 46 और वेयरहैम ने 26 गेंद में 44 रन बनाये थे । दोनों के बीच 71 रन की अहम साझेदारी के दम पर गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 167 रन बनाये ।

जवाब में मुंबई की टीम सात विकेट पर 156 रन ही बना सकी । कप्तान हरमनप्रीत ने अकेले किला लड़ाने की कोशिश करते हुए 48 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं ।

यह लगातार आठ हार के बाद मुंबई इंडियंस पर गुजरात की पहली जीत है ।

मुंबई के भविष्य का फैसला अब रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स के मैच के बाद होगा । दिल्ली जीतने पर एलिमिनेटर में पहुंच जायेगी जबकि यूपी के जीतने पर मुंबई का रास्ता खुल जायेगा ।

यूपी वारियर्स का नेट रनरेट माइनस 1.146 है जबकि मुंबई का रनरेट 0.146 है ।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आठ में से छह मैच जीतकर पांच टीमों में शीर्ष रहकर पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है ।

मुंबई की शुरूआत काफी खराब रही और सोफी डेवाइन ने पहले ही ओवर में हीली मैथ्यूज (छह) को आउट कर दिया । इसके बाद नेट स्किवेर ब्रंट (दो) को डीप स्क्वेयर लेग सीमा पर अनुष्का शर्मा के हाथों लपकवाया ।

सजीवन साजना (26) ने काशवी गौतम को डीप मिडविकेट पर छक्का लगाया और फिर चौका भी जड़ा लेकिन गौतम ने ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें आउट किया ।

बीच के ओवरों में वेयरहैम ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर अमेलिया केर (20) और संस्कृति गुप्ता (0) के विकेट लिये । गार्डनर ने तीन ओवर में 26 रन देकर एक विकेट चटकाया ।

आखिरी दो ओवरों में मुंबई को 37 रन की जरूरत थी । हरमनप्रीत ने गार्डनर को आखिरी ओवर में दो छक्के लगाये लेकिन टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सकीं ।

वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने दो जमे हुए बल्लेबाजों अनुष्का शर्मा (33) और सोफी डेवाइन (25) के विकेट दो रन के भीतर गंवा दिये थे । अमेलिया केर और शबनम इस्माइल ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए रनगति पर भी अंकुश लगाया ।

केर ने दो विकेट लिये जबकि नेट स्किवेर ब्रंट और इस्माइल को एक एक विकेट मिला ।

पावरप्ले में गुजरात ने एक विकेट पर 48 रन बना लिये थे । अमेलिया और शबनम की अनुशासित गेंदबाजी के सामने गुजरात के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं मिला ।

कप्तान गार्डनर ने 16वें ओवर में हीली मैथ्यूज की गेंदों की धुनाई करते हुए 19 रन निकाले । उन्होंने पहले डीप मिडविकेट पर छक्का लगाया और उसके बाद लगातार तीन चौके जड़े ।

इसके बाद शबनम के ओवर में चार चौके लगाकर 17 रन बनाये । शबनम ने पहले तीन ओवर में सिर्फ 12 रन ही दिये थे । न्यूजीलैंड की लेग स्पिनर केर ने गुजरात की कप्तान गार्डनर को उछाल लेती गेंद पर आउट करके उनकी आक्रामक पारी का अंत किया ।

गार्डनर ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया । गुजरात ने आखिरी पांच ओवरों में 61 रन बनाये ।

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में