गावस्कर ने पूर्व खिलाड़ियों की मदद के लिए क्रिकेटर्स फाउंडेशन की सराहना की

गावस्कर ने पूर्व खिलाड़ियों की मदद के लिए क्रिकेटर्स फाउंडेशन की सराहना की

  •  
  • Publish Date - November 17, 2020 / 11:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

मुंबई, 17 नवंबर (भाषा) भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने महिला क्रिकेटरों की मदद करने के लिए शहर के क्रिकेटर्स फाउंडेशन की सराहना की।

क्रिकेटर्स फाउंडेशन ने 10 नवंबर को सुरेखा भंडारे, संध्या रेलेकर और और अपर्णा कांबली को सम्मानित करने का फैसला किया। सुरेखा ने 127 जबकि संध्या ने 139 और अपर्णा ने 79 प्रथम श्रेणी के मैच खेले है। इन तीनों को 50,000 से 75,000 हजार रूपये के बीच का सहयोग राशि भी दी गयी।

क्रिकेटर्स फाउंडेशन की ओर से जारी विज्ञप्ति में गावस्कर ने कहा, ‘‘ ये तीनों उन क्रिकेटरों में से हैं जिन्होंने आज की शानदार महिला क्रिकेटरों के लिए रास्ता तैयार किया है और फाउंडेशन से उनके प्रयासों को मान्यता मिलता देखना मेंरे लिए खुशी की बात है।’’

इन तीनों क्रिकेटरों ने भी इस मदद के लिए आभार जताया।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता