सैंटियागो (चिली) पांच दिसंबर (भाषा) पूर्णिमा यादव के दो गोल की बदौलत भारत ने शुक्रवार को एफआईएच जूनियर महिला विश्व कप के पूल सी के अपने अंतिम मैच में आयरलैंड को 4-0 से हराया।
पूर्णिमा (42वें, 58वें मिनट), कनिका सिवाच (12वें मिनट) और साक्षी राणा (57वें मिनट) ने भारत के लिए गोल किए।
भारत ने मैच की शुरुआत से ही दबदबा बनाना शुरू किया। टीम ने 12 सेकेंड के अंदर ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन उनका प्रयास गोल में नहीं बदला। भारत ने 10वें मिनट में अपना दूसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन यह मौका भी बेकार चला गया।
साक्षी ने इसके दो मिनट बाद सर्कल के अंदर कनिका को एक बेहतरीन पास दिया, जिन्होंने प्रतिद्वंद्वी टीम की गोलकीपर को कुशलता से चकमा देकर मैच का पहला गोल दाग दिया।
भारत ने अपने दबदबे को बरकरार रखते हुए 17वें और 23वें मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये, लेकिन आयरलैंड की गोलकीपर लुसी मैकगोल्डरिक ने दोनों मौकों पर शानदार बचाव किये।
आयरलैंड की ओर से गोल पर पहला प्रयास मैच के 24वें मिनट में आया, जिसे भारतीय गोलकीपर ने बचा लिया। दूसरे क्वार्टर के अंत में भारत ने 28वें मिनट में अपना पांचवां पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन वे इस मौके को भुना नहीं सके और पहले हाफ का अंत एक गोल की बढ़त के साथ किया।
भारत ने तीसरे क्वार्टर में गेंद पर अधिक नियंत्रण रखा। मनीषा ने 40वें मिनट में सुखवीर कौर को एक तेज पास दिया, लेकिन उनका शॉट पोस्ट के ठीक ऊपर से निकल गया। इसके दो मिनट के बाद टीम ने एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। भारतीय खिलाड़ियों ने इस बार बेहतरीन तालमेल दिखाया और साक्षी शुक्ला के दमदार पास को पूर्णिमा ने गोल पोस्ट की ओर मोड़ दिया।
आयरलैंड ने चौथे क्वार्टर में आयरलैंड ने वापसी की कोशिश की और एभा कुरान ने दाएं कोने से करारा शॉट खेला लेकिन उनके प्रयास को नंदिनी ने रोक दिया।
भारत ने 57वें और 58वें मिनट में लगातार दो गोलकर आयरलैंड की वापसी की संभावना लगभग खत्म कर दी।
साक्षी ने बायीं ओर से रक्षापंक्ति के खिलाड़ियों को पछाड़ने के बाद गोलकीपर को छकाते हुए ताकतवार शॉट लगाया और गोल पोस्ट के निचले कोने में गेंद डाल दी।
इसके बाद मैच में पूर्णिमा ने मैच का अपना दूसरा गोल कर भारत की जीत पर मुहर लगा दी।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता