जॉर्ज, मंजूनाथ थाईलैंड मास्टर्स के दूसरे दौर में

जॉर्ज, मंजूनाथ थाईलैंड मास्टर्स के दूसरे दौर में

जॉर्ज, मंजूनाथ थाईलैंड मास्टर्स के दूसरे दौर में
Modified Date: January 28, 2026 / 05:31 pm IST
Published Date: January 28, 2026 5:31 pm IST

बैंकॉक, 28 जनवरी (भाषा) भारत के किरण जॉर्ज और मिथुन मंजूनाथ थाईलैंड मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरूष एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गए ।

सातवीं वरीयता प्राप्त जॉर्ज ने 27 मिनट के भीतर दुनिया के 45वें नंबर के खिलाड़ी शोलेह एदिल को 21 . 15, 21 . 9 से हराया जबकि दुनिया के 60वें नंबर के खिलाड़ी मंजूनाथ ने आठवीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क के मैग्नस योहानेसन को 59 मिनट तक चले मुकाबले में 21 . 12, 9 . 21, 21 . 17 से मात दी ।

तरूण मन्नेपल्ली भी थाईलैंड के केंटाफोन वांगचारोएन को 22 . 20, 21 . 17 से हराकर दूसरे दौर में पहुंच गए ।

प्रियांशु राजावत, मनराज सिंह और एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यन हारकर बाहर हो गए ।

राजावत को चौथी वरीयता प्राप्त कनाडा के ब्रायन यांग ने 15 . 21, 21 . 13, 22 . 20 से मात दी । वहीं मनराज को चीन के झू शुआन चेन ने 21 . 16, 21 . 14 से हराया ।

मुथुसामी को पांचवीं वरीयता प्राप्त अर्नाड मरकेले ने 21 . 13, 14 . 21, 21 . 19 से हराया ।

महिला एकल में अनमोल खरब ने हांगकांग की लो सिन यान हैप्पी को 21 . 12, 21 . 12 से हराया जबकि तसनीम मीर को पहले दौर में चीनी ताइपै की पांचवीं वाीयता प्राप्त हुआंग यू सुन के हाथों 9 . 21, 19 . 21 से पराजय मिली ।

खरब का सामना अब यू सुन से होगा ।

अनुपमा उपाध्याय पहले दौर में चीनी ताइपै की पेंग यू वेइ से 21 . 13, 22 . 20 से हार गई । वहीं श्रियांशी वालिशेट्टी ने कनाडा की वेन यू झांग को 14 . 21, 21 . 13, 21 . 9 से हराया ।

तान्या हेमंत को डेनमार्क की सातवीं वरीयता प्राप्त जूली जाकोबसन ने 21 . 11, 21 . 13 से मात दी ।

पहले दौर के मुकाबले में भारत की ईशारानी बरूआ ने मालविका बंसोड़ को 21 . 12, 21 . 8 से हराया । अब उनका सामना दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपै की शुओ युन सुंग से होगा ।

मिश्रित युगल में ध्रुव रावत और मनीषा के ने चीनी ताइपै की झि वेइ हि और लियांग चिंग सुन को 16 . 21, 7 . 21 से शिकस्त दी ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में