गिल और सुदर्शन के अर्धशतक, गुजरात टाइटन्स ने बनाए छह विकेट पर 180 रन

गिल और सुदर्शन के अर्धशतक, गुजरात टाइटन्स ने बनाए छह विकेट पर 180 रन

गिल और सुदर्शन के अर्धशतक, गुजरात टाइटन्स ने बनाए छह विकेट पर 180 रन
Modified Date: April 12, 2025 / 05:26 pm IST
Published Date: April 12, 2025 5:26 pm IST

लखनऊ, 12 अप्रैल (भाषा) गुजरात टाइटन्स ने कप्तान शुभमन गिल (60 रन) और साई सुदर्शन (56 रन) के अर्धशतकों से शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ छह विकेट पर 180 रन बनाए।

गिल और सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी बनाकर टीम को शानदार शुरूआत कराई। इन दोनों के अलावा शेरफाने रदरफोर्ड ने 22 और जोस बटलर ने 16 रन का योगदान दिया।

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर ने दो दो विकेट हासिल किए जबकि आवेश खान और दिग्वेश राठी को एक एक विकेट मिला।

 ⁠

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में