गिल की आक्रामकता उनके स्वभाव के विपरीत, लेकिन वहां एक कप्तान डटकर खड़ा था: पोंटिंग

गिल की आक्रामकता उनके स्वभाव के विपरीत, लेकिन वहां एक कप्तान डटकर खड़ा था: पोंटिंग

गिल की आक्रामकता उनके स्वभाव के विपरीत, लेकिन वहां एक कप्तान डटकर खड़ा था: पोंटिंग
Modified Date: July 22, 2025 / 06:59 pm IST
Published Date: July 22, 2025 6:59 pm IST

मैनचेस्टर, 22 जुलाई (भाषा) पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल के आक्रामक रुख को ‘उनके स्वभाव से थोड़ा अलग’ करार देते हुए कहा कि यह ‘अपनी टीम के लिए खड़े होने वाले कप्तान’ का रवैया था।

पांच मैचों की श्रृंखला के करीबी तीसरे टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच कई बार मैदान में बहस हुई। इसकी शुरुआत तीसरे दिन के खेल के अंत में हुई जब इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट ने समय बर्बाद करने की रणनीति अपनाई। इस पर कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग को लॉर्ड्स में गिल के आक्रामक तेवर से थोड़ा आश्चर्य हुआ।

 ⁠

पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू’ से कहा, ‘‘ मैं गिल को जितना जानता हूं, वह उनके पिछले व्यवहार से थोड़ा हटकर था। मुझे यकीन है कि हर कोई यह मानेगा कि वह आमतौर पर ऐसे नहीं हैं।’’

पोटिंग ने हालांकि गिल के प्रति सहानुभूति भी व्यक्त की और कहा कि यह एक युवा कप्तान का अपनी टीम के लिए खड़े होने का मामला था।

उन्होंने कहा, ‘‘ वह कप्तान अपनी टीम के लिए खड़ा हो रहा है, वह कप्तान वास्तव में यह दिखाना चाहता है कि अब यह उसकी टीम है और यह टीम इसी तरह खेलेगी। मुझे लगता है कि वह थोड़ा जवाब भी देना चाहता है।’’

पोंटिंग ने गिल के इस तेवर की पूर्व कप्तान विराट कोहली से तुलना की।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि गिल अपनी टीम पर अपनी छाप छोड़ना शुरू कर रहा है। विराट (कोहली) ने भी काफी हद तक ऐसा ही किया थ। रोहित (शर्मा) शायद कभी भी प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों के लिए बाहरी तौर पर इतने आक्रामक नहीं रहे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं जानता हूँ कि वह (रोहित) अक्सर अपने टीम के साथियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लेने के लिए आक्रामक हो जाते थे। मुझे हालांकि यह देख कर अच्छा लगा कि गिल को खेल में जो सही लगा, उसने उसके लिए आवाज उठाई।’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में