ऋषभ पंत को बर्थडे पर मिला सरप्राइज, गर्लफ्रेंड ने दिया ये खास तोहफा, रोमांटिक अंदाज में किया विश

Rishabh Pant birthday gift by girlfriend Isha Negi : भारतीय टीम के विकेटकीपर बैस्टमैन ऋषभ पंत आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं।

ऋषभ पंत को बर्थडे पर मिला सरप्राइज, गर्लफ्रेंड ने दिया ये खास तोहफा, रोमांटिक अंदाज में किया विश

Rishabh Pant

Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: October 4, 2022 1:04 pm IST

नई दिल्ली : Rishabh Pant birthday gift by girlfriend Isha Negi : भारतीय टीम के विकेटकीपर बैस्टमैन ऋषभ पंत आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। भारतीय टिक के प्लेयरों के साथ साथ कई लोगों ने उन्हें बर्थडे विश की है। लेकिन ऋषभ पंत के लिए सबसे खास विश रहा ईशा नेगी का, ईशा ने ऋषभ पंत को बर्थडे विश करते हुए सोशल मीडिया पर प्यार का इजहार किया। ईशा नेगी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर ऋषभ पंत को बर्थडे विश किया है।

यह भी पढ़े : Agneepath scheme Big update: अग्नीपथ योजना को लेकर बड़ी अपडेट, इसी साल इतने लोगों को IAF में किया जाएगा शामिल 

ईशा ने ऋषभ को रोमांटिक अंदाज में किया बर्थडे विश

Rishabh Pant birthday gift by girlfriend Isha Negi : इतना ही नहीं, ईशा नेगी ने पंत के कुछ फोटोज को मिलाकर वीडियो बनाया और इस पर ‘माय लव’ भी लिखा। यानी इस बार फिर ईशा नेगी ने ऋषभ पंत पर प्यार लुटाते हुए उन्होंने रोमांटिक बर्थडे गिफ्ट दिया है। वीडियो के बैकग्राउंड में एक बर्थडे सॉन्ग बजता सुनाई देता है। जबकि ईशा ने वीडियो कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे माय लव।’ इसी के साथ ईशा नेगी ने एक दिल वाली इमोजी भी बनाई।

 ⁠

यह भी पढ़े : प्रदेश के 100 से अधिक शहरों में फीकल स्लज के निस्तारण की व्यवस्था नहीं, राज्य सरकार ने लागू की ये योजना 

आईपीएल के सभी मैच देखने पहुंची थी ईशा

Rishabh Pant birthday gift by girlfriend Isha Negi : ऋषभ पंत की तरह ही ईशा नेगी भी उत्तराखंड से ही आती हैं, वह इंटीरियर डिजाइनर हैं। इसके अलावा वह फैशन डिजाइनिंग भी करती हैं। ईशा नेगी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के कारण सुर्खियों में रहती हैं। ईशा इस बार आईपीएल 2022 में भी लगातार ऋषभ पंत को सपोर्ट करने पहुंची थीं और उनकी वीडियो, फोटोज़ काफी वायरल हुए थे।

यह भी पढ़े : दिवाली से पहले कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा! पेंशन की राशि और रिटायरमेंट की उम्र सीमा बढ़ाएगी सरकार 

पंत ने भी अपनी क्वीन को किया था बर्थडे विश

Rishabh Pant birthday gift by girlfriend Isha Negi : पिछले ही महीने ईशा नेगी का भी बर्थडे निकला है। उस वक्त ऋषभ पंत ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बर्थडे विश किया था। इस पोस्ट में ईशा नेगी को क्वीन बताया था। जवाब में ईशा ने भी ऋषभ पंत को आई लव यू विश कहा था। ईशा नेगी सोशल मीडिया क्वीन हैं, उनके इंस्टाग्राम पर लाखों में फॉलोवर्स हैं और उनकी वीडियोज़, फोटोज़ काफी वायरल होते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.