Central government increased the amount of pension and retirement age

दिवाली से पहले कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा! पेंशन की राशि और रिटायरमेंट की उम्र सीमा बढ़ाएगी सरकार

Central government increased the amount : केंद्र सरकार जल्द ही कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। केंद्र सरकार कर्मचारियों के काम करने

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : October 4, 2022/12:39 pm IST

नई दिल्ली : Central government increased the amount : केंद्र सरकार जल्द ही कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। केंद्र सरकार कर्मचारियों के काम करने की उम्र सीमा और पेंशन की राशि बढ़ाने पर विचार कर रही है। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति की ओर से एक सुझाव जारी किया गया है जिसमें ये बताया गया है कि देश में लोगों के काम करने की उम्र सीमा बढ़ाई जानी चाहिए।इसके साथ ही पीएम की आर्थिक सलाहकार समिति ने कहा है कि देश में रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने के साथ ही यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम भी शुरू किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़े : राजधानी की 222 पंचायतों की बदलेगी तस्वीर, कचरा उठाने वाली गाड़ियों को किया गया जीपीएस लैस, मिलेगी कचरे की डेली रिपोर्ट 

सीनियर सिटीजन की सुरक्षा

Central government increased the amount :  रिपोर्ट के अनुसार, इस सुझाव के तहत कर्मचारियों को हर महीने कम से कम 2000 रुपये का पेंशन दिया जाना चाहिए। आपको बता दें कि आर्थिक सलाहकार समिति ने देश में सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था करने की सिफारिश की है।

यह भी पढ़े : बुरे फंसे ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स, ‘रावण’ को मुस्लिम शासक जैसा दिखाना पड़ा भारी, गृह मंत्री ने दी कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी… 

उम्र को बढ़ाने की सख्त जरूरत

Central government increased the amount : इस रिपोर्ट के अनुसार, अगर कामकाजी उम्र की आबादी को बढ़ाना है तो इसके लिए सेवानिवृत्ति की उम्र को बढ़ाने की सख्त जरूरत है। सामाजिक सुरक्षा प्रणाली पर दबाव को कम करने के लिए ऐसा किया जा सकता है। रिपोर्ट में 50 साल से ऊपर के व्यक्तियों के लिए भी स्किल डेवलपमेंट की बात भी कही गई है।

यह भी पढ़े : Narrotam mishra on adipurush: फिल्म आदिपुरूष को लेकर मचा बवाल, गृहमंत्री ने दी कार्रवाई की चेतावनी, कांग्रेस ने कहा गृहमंत्री ने इस चीज का लिया ठेका 

राज्य सरकारों को बनानी चाहती है नीतियां

Central government increased the amount :  रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकारों को ऐसी नीतियां बनानी चाहिए जिससे कौशल विकास किया जा सके। इस प्रयास में असंगठित क्षेत्र, दूरदराज के इलाकों में रहने वाले, रिफ्यूजी, प्रवासियों को भी शामिल किया जाना चाहिए जिनके पास ट्रेनिंग हासिल करने के साधन नहीं होते हैं, लेकिन उनका ट्रेंड होना जरूरी है।

यह भी पढ़े : राजधानी के स्कूलों के आसपास फैला नशे का नेटवर्क! ऑटोवाले इस तरह दे रहे नशे की गोलियां

2050 तक भारत में सीनियर सिटीजन हो जाएंगे करीब 32 करोड़

Central government increased the amount :  गौरतलब है कि वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रोस्पेक्टस 2019 के अनुसार, साल 2050 तक भारत में करीब 32 करोड़ सीनियर सिटीजन हो जाएंगे। यानी देश की आबादी का करीब 19.5 फीसदी व्यक्ति सेवानिवृत्त की कैटेगरी में या जाएंगे। साल 2019 में भारत की आबादी का करीब 10 फीसदी या 14 करोड़ लोग सीनियर सिटीजन की कैटेगरी में हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers