युवाओं पर अनुभव को तरजीह देने से सीएसके का प्रदर्शन खराब हुआ : लारा

युवाओं पर अनुभव को तरजीह देने से सीएसके का प्रदर्शन खराब हुआ : लारा

युवाओं पर अनुभव को तरजीह देने से सीएसके का प्रदर्शन खराब हुआ : लारा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: October 29, 2020 10:09 am IST

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर ( भाषा ) वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि युवाओं पर अनुभव को तरजीह देने से इस आईपीएल सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन खराब हुआ और अब उसे बाकी मैचों में युवा क्रिकेटरों को मौके देने चाहिये ।

टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में से एक चेन्नई अंकतालिका में सबसे नीचे है । दूसरी टीमें जहां युवाओं को मौके दे रही हैं, वहीं चेन्नई ने कोर टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किये जिसकी वजह से अक्सर इसे ‘ बूढों की फौज’ भी कहा जाता रहा है ।

लारा ने स्टार स्पोर्ट्स के ‘सिलेक्ट डगआउट’ में कहा ,‘‘ चेन्नई टीम में काफी उम्रदराज खिलाड़ी हैं । युवा खिलाड़ी दिखते ही नहीं । विदेशी खिलाड़ी भी लंबे समय से खेल रहे हैं ।’’

 ⁠

उन्होंने कहा ,‘‘ इस टीम ने अनुभव को युवाओं पर तरजीह दी लेकिन वह खराब प्रदर्शन का कारण रहा ।’’

लारा ने कहा ,‘‘ यह सत्र उनके लिये बहुत खराब रहा । हर बार टीम मैदान पर उतरती तो हम दुआ करते थे कि इस मैच से पासा पलट जायेगा । मैच दर मैच हम उम्मीद लगाये रहे कि धोनी अब टीम को जीत तक ले जायेंगे लेकिन बस उम्मीदें ही रह गई ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अब ऐसी स्थिति है कि उनका फोकस अगले साल के लिये टीम बनाने पर रहना चाहिये । बाकी मैचों में युवाओं को मौके मिलने चाहिये ।’’

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में