रीथ के दमदार खेल से गोवा चैलेंजर्स यूटीटी फाइनल में

रीथ के दमदार खेल से गोवा चैलेंजर्स यूटीटी फाइनल में

रीथ के दमदार खेल से गोवा चैलेंजर्स यूटीटी फाइनल में
Modified Date: July 28, 2023 / 10:32 pm IST
Published Date: July 28, 2023 10:32 pm IST

पुणे, 28 जुलाई (भाषा) टी रीथ रिश्या ने शुक्रवार को यहां निर्णायक मुकाबले में मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन और दबंग दिल्ली टीटीसी की खिलाड़ी श्रीजा अकुला को 2-1 से हराकर गोवा चैलेंजर्स को अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के  फाइनल में पहुंचा दिया।

रीथ की जीत के दम पर गोवा की फ्रेंचाइजी ने सेमीफाइनल में दबंग दिल्ली को 8-7 से मात दी।

रीथ ने श्रीजा को 11-4, 6-11, 11-8 से हराया।

 ⁠

अन्य मुकाबलों में दिल्ली फ्रेंचाइजी के जी साथियान ने पुरुष एकल और मिश्रित युगल में जीत दर्ज की। जबकि रीथ के अलावा गोवा के लिए सुथासिनी सावेत्ताबुत और अल्वारो रोबल्स ने सफलता हासिल की।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में