गोकुलम केरला ने नौ खिलाड़ियों पर सिमटे नामधारी एफसी को हराया

गोकुलम केरला ने नौ खिलाड़ियों पर सिमटे नामधारी एफसी को हराया

गोकुलम केरला ने नौ खिलाड़ियों पर सिमटे नामधारी एफसी को हराया
Modified Date: March 17, 2025 / 06:57 pm IST
Published Date: March 17, 2025 6:57 pm IST

श्री भैनी साहिब (पंजाब), 17 मार्च (भाषा) गोकुलम केरला एफसी ने नौ खिलाड़ियों तक सिमटी नामधारी एफसी को सोमवार को 3 . 1 से हराकर आई लीग फुटबॉल 2024 . 25 खिताब जीतने की ओर कदम बढा दिये ।

थाबिसो ब्राउन (57वां मिनट), एडामा नियाने (81वां) और इगनासियो एबेलेडो ( 92वां ) ने गोकुलम के लिये गोल दागे जबकि नामधारी के लिये एकमात्र गोल मनवीर सिंह ने 63वें मिनट में किया ।

गोकुलम ने अब अपने घरेलू मैदान से बाहर लगातार तीन मैच जीत लिये हैं । इस जीत के बाद अब वह 19 मैचों में 31 अंक लेकर चौथे स्थान पर है । शीर्ष पर चर्चिल ब्रदर्स उससे तीन अंक आगे है जिसके पास एक ही मैच बचा है । गोकुलम को अभी तीन मैच और खेलने हैं ।

 ⁠

नामधारी एफसी के डिफेंडर सुखनदीप सिंह को 27वें मिनट में दूसरा पीला कार्ड मिलने से टीम के दस ही खिलाड़ी मैदान पर रह गए । इसके बाद 60वें मिनट में असंतोष जताने वाले क्लेडसन कार्वाल्हो डासिल्वा को भी लालकार्ड दिखाया गया ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में