गोंजालो गार्सिया के गोल से रियाल मैड्रिड क्लब विश्व कप क्वार्टर फाइनल में

गोंजालो गार्सिया के गोल से रियाल मैड्रिड क्लब विश्व कप क्वार्टर फाइनल में

गोंजालो गार्सिया के गोल से रियाल मैड्रिड क्लब विश्व कप क्वार्टर फाइनल में
Modified Date: July 2, 2025 / 11:53 am IST
Published Date: July 2, 2025 11:53 am IST

मियामी गार्डन्स (अमेरिका), दो जुलाई (एपी) गोंजालो गार्सिया ने क्लब विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में अपना तीसरा गोल किया, जिससे रियाल मैड्रिड ने राउंड ऑफ 16 में युवेंटस को 1-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

स्टार स्ट्राइकर किलियन एमबाप्पे की गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल बीमारी के कारण गार्सिया ने रियाल मैड्रिड के सभी चार मैचों में शुरुआत की है। इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने मंगलवार को 54वें मिनट में हेडर से गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ।

गार्सिया को 68वें मिनट में बाहर भेज दिया गया, जबकि एमबाप्पे ने क्लब विश्व कप में पदार्पण किया। बीमारी के कारण वह कुछ समय के लिए अस्पताल में भर्ती रहे और ग्रुप चरण के तीनों मैच में नहीं खेल पाए थे।

 ⁠

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में