शरत की कंटेंडर सीरिज में अच्छी शुरूआत, साथियान हारकर बाहर

शरत की कंटेंडर सीरिज में अच्छी शुरूआत, साथियान हारकर बाहर

शरत की कंटेंडर सीरिज में अच्छी शुरूआत, साथियान हारकर बाहर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: March 3, 2021 4:25 pm IST

दोहा, तीन मार्च ( भाषा ) अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने विश्व टेबल टेनिस कंटेंडर सीरिज में चेक गणराज्य के पावेल सिरूसुक को 3 . 2 से हराकर अच्छी शुरूआत की ।

शरत ने सिरूसेक को 17 . 15, 9 . 11, 11 . 6, 8 . 11, 11 . 9 से हराया ।

वहीं शरत के साथ मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले साथियान ज्ञानशेखरन को पहले दौर में दुनिया के 20वें नंबर के खिलाड़ी अरूणा कादरी ने 11 . 7, 11 . 4, 11 . 8 से हराया ।

 ⁠

शरत का सामना अब दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपै के लिन युन जू से होगा ।

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में