न्यूयॉर्क, 12 अगस्त (एपी) तीन बार के ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे ग्रिगोर दिमित्रोव ने मंगलवार को अमेरिकी ओपन से नाम वापस ले लिया है।
दिमित्रोव ने विंबलडन में यानिक सिनर के खिलाफ मैच के दौरान अपने सीने की मांसपेशी में खिंचाव के कारण मुकाबला बीच में छोड़ दिया था। उन्होंने इस घटना के लगभग एक महीने बाद यह फैसला लिया है।
दिमित्रोव 2019 में अमेरिकी ओपन, 2017 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 2014 में विंबलडन में सेमीफाइनल में पहुंचे थे।
उनकी सर्वोच्च रैंकिंग नंबर तीन रही है और वह वह वर्तमान में 21वें पायदान पर काबिज है।
एपी आनन्द सुधीर
सुधीर