ग्रिक्सपुर चार मैच प्वाइंट बचाकर दुबई ओपन के सेमीफाइनल में

ग्रिक्सपुर चार मैच प्वाइंट बचाकर दुबई ओपन के सेमीफाइनल में

ग्रिक्सपुर चार मैच प्वाइंट बचाकर दुबई ओपन के सेमीफाइनल में
Modified Date: February 28, 2025 / 10:16 am IST
Published Date: February 28, 2025 10:16 am IST

दुबई, 28 फरवरी (एपी) टालोन ग्रिक्सपुर ने शीर्ष वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव के खिलाफ चार मैच प्वाइंट बचाकर 2-6, 7-6 (7), 7-5 से जीत दर्ज करके दुबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

ग्रिक्सपुर ने पहले दौर में भी तीन मैच प्वाइंट बचाकर रोमन सफीउलिन को हराया था। इसके बाद उन्होंने बुधवार को गत चैंपियन उगो हम्बर्ट को बाहर का रास्ता दिखाया था।

ग्रिक्सपुर का अगला मुकाबला चौथी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिटसिपास से होगा। सिटसिपास ने माटेओ बेरेटिनी को 7-6 (5), 1-6, 6-4 से हराया।

 ⁠

क्वार्टर फाइनल के एक अन्य मैच में फ़ेलिक्स ऑगर अलियासिमे ने 2014 के अमेरिकी ओपन चैंपियन मारिन सिलिच को 6-4, 3-6, 6-2 से पराजित किया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला हराकर क्वालीफायर क्वेंटिन हेलिस से होगा, जिन्होंने लुका नारडी को 2-6, 6-3, 7-6 (5) से हराया।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में