युवाओं का मार्गदर्शन करना टीम में बरकरार रख गये खिलाड़ियों की जिम्मेदारी: पोंटिंग |

युवाओं का मार्गदर्शन करना टीम में बरकरार रख गये खिलाड़ियों की जिम्मेदारी: पोंटिंग

युवाओं का मार्गदर्शन करना टीम में बरकरार रख गये खिलाड़ियों की जिम्मेदारी: पोंटिंग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : March 20, 2022/3:27 pm IST

मुंबई, 20 मार्च (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की बड़ी नीलामी में इस साल कई नये चेहरों को टीम में शामिल करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि जिन खिलाड़ियों को फ्रैंचाइजी ने बरकरार रखा है, उन पर अब टीम में युवाओं का मार्गदर्शन करने की जिम्मेदारी है।

दिल्ली  कैपिटल्स ने नीलामी से पहले चार खिलाड़ियों कप्तान ऋषभ पंत, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव, स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया को रिटेन  (बरकरार) किया था और कोच 26 मार्च से शुरू होने वाली लीग से पहले बाकी टीम को जानने की पूरी कोशिश कर रहे है।

पोंटिंग ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ मैंने खिलाड़ियों से कहा है कि जब वे अपने कमरे में हों तो अपने दरवाजे खुले रखें और एक-दूसरे को जानें। मैं उन सभी युवा खिलाड़ियों के साथ नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना खाने जा रहा हूं जिन्हें मैं नहीं जानता हूं।’’

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘ जब आप कोच या सीनियर खिलाड़ी के रूप में युवा खिलाड़ियों के प्रति प्यार दिखाते हैं, तो आप जानते हैं कि वे इसे वापस करने जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जो खिलाड़ी कुछ समय से दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में हैं, निश्चित रूप से उनकी जिम्मेदारी है कि वे टीम में युवाओं का मार्गदर्शन करे।’’

पोंटिंग ने कहा, ‘‘ ऋषभ टीम के कप्तान है तो वह वैसे भी यह काम करने जा रहा है, लेकिन पृथ्वी, अक्षर और नॉर्किया जैसे लोगों की भी टीम के अंदर अपनी भूमिकाएं और जिम्मेदारियां होंगी।’’

पोंटिंग टीम के साथ अपने पहले प्रशिक्षण सत्र में शामिल होने के बाद खिलाड़ियों की ऊर्जा से प्रभावित हुए है।

उन्होंने कहा, ‘‘ इस समय हमारा ध्यान इस बात पर है कि हम अपने पहले मैच के लिए तैयार रहे। खिलाड़ियों के साथ मेरा पहला सत्र बहुत अच्छा रहा। ’’

दिल्ली कैपिटल्स  डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, टिम सीफर्ट और रोवमैन पॉवेल जैसे नये विदेशी खिलाड़ी शामिल हुए  हैं जबकि विक्की ओस्तवाल, चेतन सकारिया, यश ढुल, सरफराज खान और कमलेश नागरकोटी टीम में भारतीय युवा खिलाड़ी हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना अभियान 27 मार्च को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ शुरू करेगी करेगी।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)