करुआना से हारकर गुकेश फ्रीस्टाइल ग्रैंडस्लैम शतरंज से बाहर

करुआना से हारकर गुकेश फ्रीस्टाइल ग्रैंडस्लैम शतरंज से बाहर

करुआना से हारकर गुकेश फ्रीस्टाइल ग्रैंडस्लैम शतरंज से बाहर
Modified Date: February 10, 2025 / 09:02 pm IST
Published Date: February 10, 2025 9:02 pm IST

हैम्बर्ग (जर्मनी), 10 फरवरी (भाषा) विश्व चैंपियन डी गुकेश सोमवार को यहां क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के फाबियानो करुआना के खिलाफ लगातार दूसरी बाजी गंवाकर फ्रीस्टाइल ग्रैंडस्लैम शतरंज टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

सफेद मोहरों से खेलते हुए पहली बाजी गंवाने के बाद गुकेश करो या मरो के मुकाबले में भी करुआना के खिलाफ नहीं टिक पाए और अमेरिकी ग्रैंडमास्टर ने सिर्फ 18 चाल में जीत दर्ज की।

गुकेश अब आखिरी चार स्थान के लिए चुनौती पेश करेंगे।

 ⁠

फ्रीस्टाइल शतरंज में प्यादे अपनी जगह पर बरकरार रहते हैं जबकि बाकी मोहरों की स्थिति को 960 तरीके से बदला जा सकता है।

महान खिलाड़ी बॉबी फिशर फ्रीस्टाइल शतरंज की वकालत करने वाले पहले व्यक्ति थे और नए प्रारूप को मिले समर्थन को देखते हुए यह खेल का भविष्य हो सकता है।

करुआना पिछले कुछ समय से इस प्रारूप में खेल रहे हैं और वह 15 चाल के बाद सामान्य शतरंज स्थिति में पहुंच गए जिसके बाद गुकेश ने जल्द ही हार मान ली।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में