गुकेश के पास जीत के साथ सत्र का अंत करने का मौका

गुकेश के पास जीत के साथ सत्र का अंत करने का मौका

गुकेश के पास जीत के साथ सत्र का अंत करने का मौका
Modified Date: December 24, 2025 / 03:40 pm IST
Published Date: December 24, 2025 3:40 pm IST

दोहा, 24 दिसंबर (भाषा) इस साल खराब फॉर्म से जूझ रहे विश्व चैम्पियन डी गुकेश के पास जीत के साथ अंत करने का सुनहरा मौका है जबकि कोनेरू हम्पी सितारों से सजी विश्व रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज चैम्पियनशिप में खिताब बचाने की कोशिश में होंगी ।

सत्र के आखिरी टूर्नामेंट में पांच बार के विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन, अमेरिका के फेबियानो कारूआना और वेसली सो, रूस के ग्रैंडमास्टर इयान नेपोम्नियाश्चि और भारत के आर प्रज्ञानानंदा, अर्जुन एरिगेसी और निहाल सरीन भी ओपन वर्ग में उतरेंगे ।

दो साल पहले डिंग लिरेन को हराकर विश्व खिताब जीतने वाले डी गुकेश इस साल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं । टाटा स्टील टूर्नामेंट में वह हमवतन प्रज्ञानानंदा से हार गए थे ।

 ⁠

अगले साल विश्व चैम्पियनशिप से पहले गुकेश के पास यह खोया आत्मविश्वास हासिल करने का आखिरी मौका है ।

बाईस वर्ष के एरिगेसी भी गोवा में फिडे विश्व कप के जरिये कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद फॉर्म में लौटने की कोशिश में होंगे ।

शतरंज में भारत का दबदबा इसी बात से साबित होता है कि रैपिड और ब्लिट्ज (ओपन) में भारत के रिकॉर्ड 29 और महिला वर्ग में 13 खिलाड़ी हैं । दो बार की रैपिड चैम्पियन और महिला विश्व कप विजेता दिव्या देशमुख भी दौड़ में हैं ।

ओपन वर्ग में रैपिड स्पर्धा के 13 और महिला वर्ग में 11 दौर होंगे । इसमे 15 मिनट का समय नियंत्रण होगा और हर चाल पर दस सेकंड बढाये जायेंगे ।

ब्लिट्ज वर्ग में स्विस टूर्नामेंट ( ओपन में 19 और महिला में 15 दौर) होंगे जिसमे शीर्ष चार खिलाड़ी चार गेम के नॉकआउट में पहुंचेंगे ।

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में