कुंडू, वैभव के अर्धशतक लेकिन अल फहाद के पांच विकेट से भारतीय पारी 238 रन पर सिमटी

कुंडू, वैभव के अर्धशतक लेकिन अल फहाद के पांच विकेट से भारतीय पारी 238 रन पर सिमटी

कुंडू, वैभव के अर्धशतक लेकिन अल फहाद के पांच विकेट से भारतीय पारी 238 रन पर सिमटी
Modified Date: January 17, 2026 / 06:44 pm IST
Published Date: January 17, 2026 6:44 pm IST

बुलावायो, 17 जनवरी (भाषा) अभिज्ञान कुंडू और वैभव सूर्यवंशी ने जुझारू अर्धशतक लगाये लेकिन तेज गेंदबाज अल फहाद के पांच विकेट की मदद से बांग्लादेश ने अंडर 19 विश्व कप के मैच में शनिवार को भारत को 48 . 4 ओवर में 238 रन पर आउट कर दिया ।

बांग्लादेश ने वर्षाबाधित मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और अनुशासित गेंदबाजी से भारत को लगातार दबाव में बनाये रखा । आक्रामक युवा सलामी बल्लेबाज वैभव भी चिर परिचित अंदाज में नहीं खेल पाये और उन्हें 72 रन की पारी में 67 गेंद खेलनी पड़ी । उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाये ।

कुंडू ने दो जीवनदानों का पूरा फायदा उठाते हुए 112 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों के साथ 80 रन बनाये । बारिश के कारण 65 मिनट का व्यवधान होने के कारण मैच 49 ओवर प्रति टीम कर दिया गया ।

 ⁠

अल फहाद ने 9 . 2 ओवर में 38 रन देकर पांच विकेट लिये । उन्होंने अपनी रफ्तार में विविधता का प्रयोग करके भारतीय बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया ।

उन्होंने कुंडू को 47वें ओवर में आउट किया जबकि दीपेश देवेंद्रन को पवेलियन भेजकर पांच विकेट पूरे किये । कप्तान अजीजुल हकीम ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 42 रन देकर दो विकेट चटकाये ।

उन्होंने कनिष्क चौहान (28) को आउट करके कुंडू और उनकी 45 गेंद में 54 रन की साझेदारी को तोड़ा । चौहान ने 26 गेंद की अपनी पारी में चार चौके लगाये ।

इससे पहले बांग्लादेश ने पावरप्ले के भीतर ही तीन विकेट चटका लिये थे ।

अल फहाद दूसरे ओवर में हैट्रिक पर थे जिन्होंने पहले भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे (छह) को आउट किया जबकि दूसरी गेंद पर वेदांत त्रिवेदी (0) का विकेट लिया ।

तीसरे ओवर में दो गेंद में दो विकेट गिरने के बाद वैभव ने विकेट बचाते हुए संयमित पारी खेली । उन्होंने विहान मल्होत्रा के साथ 40 रन से अधिक की साझेदारी की । विहान ने 24 गेंद में सात रन बनाये और पावरप्ले के भीतर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे । उन्हें हकीम ने अपने पहले ओवर में आउट किया ।

वैभव और कुंडू ने इसके बाद 101 गेंद में 62 रन जोड़े । वैभव ने जब हाथ खोलने शुरू किये थे तब इकबाल हुसैन इमोन ने उन्हें पवेलियन भेज दिया ।डीप मिडविकेट पर पूल शॉट खेलने के प्रयास में वह अल फहाद को कैच दे बैठे ।

बारिश के कारण मैच रोके जाने के समय भारत का स्कोर 39वें ओवर में छह विकेट पर 192 रन था । खेल बहाल होने पर भी बांग्लादेश के गेंदबाजों का ही दबदबा रहा ।

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में