हार्बर डाइमंड्स पुरुष बंगाल प्रो टी20 लीग के सेमीफाइनल में

हार्बर डाइमंड्स पुरुष बंगाल प्रो टी20 लीग के सेमीफाइनल में

हार्बर डाइमंड्स पुरुष बंगाल प्रो टी20 लीग के सेमीफाइनल में
Modified Date: June 25, 2025 / 08:18 pm IST
Published Date: June 25, 2025 8:18 pm IST

कोलकाता, 25 जून (भाषा) हार्बर डाइमंड्स बुधवार को यहां श्राची रार टाइगर्स को 18 रन से हराकर बंगाल प्रो टी20 लीग के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी।

हार्बर डाइमंड्स ने सात मैच में पांच जीत से 10 अंक जुटाए।

बारिश के कारण नौ ओवर के हुए मैच में हार्बर डाइमंड्स ने अभिषेक रमन की 15 गेंद में 32 और राहुल प्रसाद की सात गेंद में नाबाद 16 रन की पारी से आठ विकेट पर 87 रन बनाए।

 ⁠

इसके जवाब में बलकेश यादव के दो विकेट की बदौलत हार्बर डाइमंड्स ने श्राची रार टइगर्स को पांच विकेट पर 69 रन के स्कोर पर रोक दिया। श्राची रार टाइगर्स की ओर से गौरव चौहान ने सर्वाधिक 33 रन बनाए।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में