हार्दिक एचआईएल संचालन परिषद टीम के कप्तान बने
हार्दिक एचआईएल संचालन परिषद टीम के कप्तान बने
नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) भारत के स्टार मिडफील्डर हार्दिक सिंह को तीन जनवरी से चेन्नई में शुरू हो रही पुरूष हॉकी इंडिया लीग में एचआईएल संचालन परिषद टीम का कप्तान बनाया गया है ।
एचआईएल संचालन परिषद का पहला मैच पांच जनवरी को एसजी पाइपर्स से होना है ।
हार्दिक ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ मैं इस मौके के लिये शुक्रगुजार हूं । कप्तानी करना रोमांचक अनुभव होगा और हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है । हमें उम्मीद है कि इस सत्र में प्रदर्शन शानदार होगा ।’’
इस टीम में ललित उपाध्याय, सैम वार्ड, सुरेंदर कुमार और केन रसेल जैसे दिग्गज भी हैं । इनके अलावा जूनियर विश्व कप में कांस्य जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे गुरजोत सिंह, मनमीत सिंह और टी प्रियव्रत भी टीम में हैं ।
यूपी रूद्रास के पीछे हटने के बाद 2026 सत्र के लिये एचआईएल संचालन परिषद टीम बनाई गई ताकि खिलाड़ियों को नुकसान नहीं हो ।
भाषा
मोना नमिता
नमिता

Facebook



