पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने रचा इतिहास, डेब्यू सीजन में ही बनी चैंपियन, राजस्थान रॉयल्स की शर्मनाक हार
Hardik Pandya created history, became champion in debut season :
नई दिल्ली । गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में IPL का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में RR को 7 विकेट से हरा दिया। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 130 रन बनाए । जिसके जवाब में पांड्या की टीम ने 18.1ओवर में 3 विकेट खोकर आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
यह भी पढ़े : गुजरात बना IPL का नया बादशाह, छक्का जड़कर गिल ने रचा इतिहास, ऐसा रहा जीत का सफर
शुभमन गिल ने छक्का जमाकर टीम को शानदार जीत दिलाई। कप्तान पांड्या इस मैच के हीरो साबित हुए। उन्होंने फाइनल मैंच में 34 रन बनाए और 3 विकेट चटकाए। हार्दिक पांचवीं बार IPL फाइनल खेलने उतरे थे और हर बार वो चैंपियन बने। गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को आईपीएल फाइनल मैच का स्कोर इस प्रकार है ।
राजस्थान रॉयल्स पारी :
यशस्वी जायसवाल का साई किशोर बो दयाल 22
जोस बटलर का साहा बो पंड्या 39
संजू सैमसन का साई किशोर बो पंड्या 14
देवदत्त पडिक्कल का शमी बो राशिद 2
शिमरोन हेटमायेर का और बो पंड्या 11
रविचंद्रन अश्विन का मिलर बो साई किशोर 6
रियान पराग बो शमी 15
ट्रेंट बोल्ट का तेवतिया बो साई किशोर 11
ओबेद मैकॉय रन आउट 8
प्रसिद्ध कृष्णा नाबाद 0
अतिरिक्त : दो रन
कुल योग : 20 ओवर में नौ विकेट पर 130 रन
विकेट पतन : 1 . 31, 2 . 60, 3 . 79, 4 . 79, 5 . 94, 6 . 98, 7 . 112 , 8 . 130, 9.130
गेंदबाजी :
शमी 4 . 0 . 33 . 1
दयाल 3 . 0 . 18 . 1
फर्ग्युसन 3 . 0 . 22 . 0
राशिद 4 . 0 . 18 . 1
पंड्या 4 . 0 . 17 . 3
साई किशोर 2 . 0 . 20 . 2
Final. Gujarat Titans Won by 7 Wicket(s) (Winners) https://t.co/8QjB0b5n7z #Final #TATAIPL #IPL2022
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022

Facebook



