Hardik Pandya IPL 2025 : आईपीएल 2025 के 18वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस सीजन की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से होगी। वहीं, 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।
Read More : अमेरिका ने भारत के दिए गए 2.1 करोड़ डॉलर के ‘चुनावी आवंटन’ को किया रद्द, जानें पूरा मामला
हार्दिक पंड्या पर 1 मैच का बैन
Hardik Pandya IPL 2025 : मुंबई इंडियंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या इस सीजन के पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। दरअसल, पिछले सीजन में स्लो ओवर रेट की वजह से उन पर 1 मैच का बैन लगा था। चूंकि मुंबई इंडियंस पिछले सीजन के प्लेऑफ में नहीं पहुंची थी, इसलिए उन्हें यह सजा अब भुगतनी होगी।
Read More : Prayagraj Boat Capsized: महाकुंभ में फिर बड़ा हादसा… संगम में पलटी श्रद्धालुओं से भरी नाव, NDRF ने 5 लोगों को सुरक्षित निकाला
आईपीएल में मुंबई और चेन्नई की ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता
Hardik Pandya IPL 2025 : मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की गिनती आईपीएल की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी टीमों में होती है। इन दोनों टीमों का आमना-सामना अब तक 37 बार हो चुका है, जिसमें फाइनल और प्लेऑफ के कई बड़े मुकाबले शामिल हैं। इस प्रतिद्वंद्विता को भांपते हुए बीसीसीआई ने इस बार दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले शेड्यूल किए हैं:
- पहला मुकाबला: 23 मार्च, चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई
- दूसरा मुकाबला: 20 अप्रैल, वानखेडे स्टेडियम, मुंबई
Read More : CM Mohan Yadav Tour : सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल
अन्य महत्वपूर्ण मुकाबले
- 22 मार्च: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ईडन गार्डन्स, कोलकाता)
- 23 मार्च: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (चेपॉक, चेन्नई)
- 20 अप्रैल: मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (वानखेडे, मुंबई)
आईपीएल 2025 की शुरुआत कब और किस मैच से होगी?
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से होगी।
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मुकाबला कब होगा?
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मुकाबला 23 मार्च को चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।
हार्दिक पंड्या पर 1 मैच का बैन क्यों लगा है?
हार्दिक पंड्या को पिछले सीजन में तीन बार स्लो ओवर रेट के कारण बैन की सजा मिली थी, जिसे वह इस सीजन के पहले मैच में पूरा करेंगे।
आईपीएल में मुंबई और चेन्नई के बीच कितने मैच खेले गए हैं?
अब तक आईपीएल में मुंबई और चेन्नई की टीमें 37 बार आमने-सामने आ चुकी हैं।
क्या इस सीजन में मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के दो मैच होंगे?
हां, पहला मैच 23 मार्च को चेपॉक स्टेडियम में और दूसरा 20 अप्रैल को वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा।