Hardik Pandya In SomNath: लगातार हार से हैरान मुंबई इंडियंस.. कप्तान पांड्या पहुंचे सोमनाथ के मंदिर, की पूजा-अर्चना

Hardik Pandya In SomNath: लगातार हार से हैरान मुंबई इंडियंस.. कप्तान पांड्या पहुंचे सोमनाथ के मंदिर, की पूजा-अर्चना

Hardik Pandya offered prayers at Somnath temple

Modified Date: April 6, 2024 / 11:16 am IST
Published Date: April 6, 2024 11:16 am IST

गुजरात: इस साल का आईपीएल सीजन हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाले मुंबई इंडियंस के लिए बुरा स्वप्न साबित हो रहा हैं। टीम को अपने शुरुआती तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हैं। (Hardik Pandya offered prayers at Somnath temple) पांच बार की आईपीएल विजेता रही इस टीम के लिए पहले ही कई चीजें पक्ष में नहीं रही। मुंबई इंडियन के फैंस फॉलोवर्स पहले तो मैनेजमेंट से नाराज चल रहे हैं। यह नाराजगी रोहित शर्मा से कप्तानी छीने जाने और फिर गुजरात टाइटंस से आयातित हार्दिक पंड्या को सौंपे जाने को लेकर हैं। यही वजह हैं कि मुकाबलों के दौरान हार्दिक को हुटिंग का शिकार होना पड़ता हैं। ऐसे में तीन-तीन मुकाबलों में मिली हार के बाद टीम का मनोबल टूटा हुआ हैं।

IPL 2024 Points Table

इस बीच टीम के इस मनोबल को उठाने के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या भगवान की शरण में पहुँच गए हैं। दरअसल न्यूज एजेंसी ANI ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पूरे रीति-रिवाज के साथ सोमनाथ मंदिर में भगवान की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘चलो इनका भी अच्छा वक्त स्टार्ट हो गया’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बुरा वक्त आते ही भगवान की शरण में पहुंच गए’। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘फिर भी गाली खाएगा फैंस से’

फैंस बेहद नाराज

हार्दिक पांड्या पिछले दो आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। हार्दिक के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस ने पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीती थी, वहीं दूसरे सीजन रनर-अप बनी थी। आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से 15 करोड़ रूपए में ट्रेड किया था।

फ्रेंचाइजी ने फिर रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी थी। (Hardik Pandya offered prayers at Somnath temple) आईपीएल 2024 में अब तक हार्दिक पांड्या को फैंस का सपोर्ट मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है। होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में भी फैंस ने हार्दिक पांड्या को Boo किया था।

मुंबई इंडियंस को पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 125 रन ही बना पाई थी। राजस्थान रॉयल्स ने 27 गेंदें शेष रहते हुए ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था। मुंबई इंडियंस अगला मुकाबला 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown