India Squad For Sri Lanka Tour : हार्दिक बनेंगे कप्तान, बाहर होंगे बुमराह! श्रीलंका दौरे के लिए इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

India Squad For Sri Lanka Tour : जिम्बाब्वे दौरे के बाद टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर जाएगी। टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की

India Squad For Sri Lanka Tour : हार्दिक बनेंगे कप्तान, बाहर होंगे बुमराह! श्रीलंका दौरे के लिए इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

India Squad For Sri Lanka Tour

Modified Date: July 12, 2024 / 07:00 pm IST
Published Date: July 12, 2024 7:00 pm IST

नई दिल्ली : India Squad For Sri Lanka Tour : टीम इंडिया फिलहाल जिम्बाब्वे दौरे पर है। जिम्बाब्वे दौरे के बाद टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर जाएगी। टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि, श्रीलंका दौरे के लिए हार्दिक पांड्या के हाथों में टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है। वहीं वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है। इतना ही नहीं ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी इस सीरीज से बाहर रह सकते हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम की बात करें तो अभिषेक शर्मा, रियान पराग, तुषार देशपांडे को श्रीलंका का टिकट मिलना काफी मुश्किल है। दरअसल, 2026 टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय टीम चुनी जा सकती है। विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह श्रीलंका सीरीज में खेलते दिख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Anant Radhika Wedding में पहुंचे मेहमानों को क्या आपने देखा? John Cena से लेकर kim kardashian तक कई सेलिब्रिटीज शामिल, धूमधाम से निकली बारात

 ⁠

हार्दिक को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

India Squad For Sri Lanka Tour :  टीम इंडिया के पूर्व स्टार ओपनर गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के नए हेड कोच हैं। वहीं रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद अब हार्दिक पांड्या नए टी20 कप्तान घोषित हो सकते हैं। वहीं ऋषभ पंत भी कप्तान बनने के दावेदारों में शामिल हैं। दरअसल, हार्दिक का लगातार चोटिल होना उनके कप्तान बनने का रोड़ा बन सकता है।

श्रीलंका दौरे पर इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

India Squad For Sri Lanka Tour :  श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में बल्लेबाजी विभाग में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह हो सकते हैं। वहीं ऋषभ पंत और संजू सैमसन दो विकेटकीपर हो सकते हैं। इसके अलावा अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के रूप में दो स्पिन ऑलराउंडर और कुलदीप यादव मुख्य स्पिनर हो सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मोहम्मद सिराज के साथ खलील अहमद या मुकेश कुमार को जगह मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : Today Horoscope: सावन के पहले सोमवार पर बन रहे ये खास योग, भोलेनाथ की कृपा से बदलेगी इन राशियों की किस्मत, आय में होगी वृद्धि 

भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम-

India Squad For Sri Lanka Tour :  शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और खलील अहमद/मुकेश कुमार।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.