हरिका ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट में संयुक्त दूसरे स्थान पर |

हरिका ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट में संयुक्त दूसरे स्थान पर

हरिका ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट में संयुक्त दूसरे स्थान पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : November 6, 2021/2:04 am IST

Harika Grand in swiss chess tournament : रीगा ( लाटविया), छह नवंबर ( भाषा ) भारत की द्रोणवल्ली हरिका ने रूस की एलिना काश्लिंस्काया को हराकर फिडे महिला ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट के नौ दौर के बाद चार अन्य खिलाड़ियों के साथ संयुक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया ।

हरिका ने 83 चालों में यह मुकाबला जीता । अब नौ दौर के बाद उनके छह अंक हैं ।

चीन की लेइ तिंग्जी दो अंक की बढत लेकर शीर्ष पर है ।

ओपन वर्ग में भारतीय ग्रैंडमास्टर के शशिकिरण ने पावेल एजानोव को मात दी और अब वह संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं । अब उनका सामना रूस के आंद्रेइ एस्पिनेको से होगा ।

अलीरजा फिरोजा , अमेरिका के फेबियानो कारूआना और इंग्लैंड के डेविड होवेल शीर्ष पर हैं ।

भारत के ग्रैंडमास्टर रौनक साधवानी ने अपना मुकाबला जीता जबकि पी हरिकृष्णा और निहाल सरीन ने ड्रॉ खेले ।आर प्रज्ञानानंदा, सूर्यशेखर गांगुली और बी अधिबान को पराजय का सामना करना पड़ा ।

भाषा

मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers